एक तरफ जहां यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज रेप पीड़िता की मां से मुलाकात की तो दूसरी ओर अयोध्या के सपा सांसद कुछ भी बोलने से बचते नजर आए हैं। आज इंडिया टीवी ने सांसद अवधेश प्रसाद से जब इस मुद्दे पर उनकी राय जानने की कोशिश को तो उन्होंने इंग्लिश बोलते हुए किनारा कर लिया। बता दें कि आरोपी सपा का नेता है और सांसद अवधेश प्रसाद का करीबी बताया जा रहा है।अयोध्या में नाबालिग लड़की से हुए रेप मामले में सांसद अवधेश प्रसाद आज इंडिया टीवी की माइक पर कुछ भी बोलने से बचते नजर आए। जब उनसे पूछा गया कि रेप का आरोपी सपा नेता है और आपका करीबी बताया जा रहा है तो वे इंग्लिश बोलने लगे। कहा कि योगी इस ए डिस्टर्ब मैन। बाद में बोले मैं कल जाऊंगा तभी कुछ बता पाऊंगा।बोले पंडित ने मना किया हैआगे सपा सांसद बोले कि आज अयोध्या से एक पंडित आए थे, उन्होंने आज बोला कि किसी से बात मत करना सीधा संसद में भाषण देना। फिर जब उनसे कहा गया कि आपकी आरोपी के साथ फोटो है तो बोले हजारों लोग मेरे पास आकर फोटो खिंचवाते हैं। आरोपी मोइद खान को जानने के सवाल पर सपा सांसद ने कहा कि मैं उसे नहीं जानता।गौरतलब है कि यह पूरा मामला अयोध्या के थाना पूराकलंदर के भदरसा कस्बे का है। जहां सपा नेता मोइद खान ने पहले बच्ची के साथ रेप किया और फिर इसका वीडियो बनाया। और फिर अपनी घटिया करतूत का वीडियो दिखाकर और धमकी देकर आरोपी ने करीब ढाई माह तक बच्ची का रेप किया। इस करतूत को मोइद खान ने अपनी बेकरी में काम करने वाले राजू खान की मदद से अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि मामले का खुलासा दो माह बाद नाबालिग के गर्भवती होने पर हुआ। हालांकि पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।