पहलवान विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक आज प्रेंस कॉन्फ्रेंस करेंगे. विनेश फोगाट ने ट्वीट कर कहा कि 10 अगस्त को वह राजघाट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं. यह प्रेस कॉन्फ्रेंस ऐसे समय पर होने जा रही है, जब कुश्ती महासंघ का चुनाव होने वाला है, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दाखिल चार्जशीट पर सुनवाई चल रही है और एशियाई खेलों के लिए कुछ पहलवानों को मिली छूट का मुद्दा गर्माया हुआ है.विनेश फोगाट ने ट्विटर पर पोस्ट कर लिखा, ‘हम कल 12.30 बजे दिल्ली के राजघाट में प्रेस कांफ्रेंस करने वाले हैं।

उनके साथ बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक ने भी ट्वीट करके इसका ऐलान किया है. पिछले महीने विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया को एशियन गेम्स में प्रवेश के लिए एड हॉक कमेटी की ओर से छूट दी गई, जिसका कई पहलवानों ने विरोध किया.23 सितंबर से चीन के हेंगजो में एशियन गेम्स शुरू होने वाले हैं. रेसलर अंतिम पंघल ने विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया को ट्रायल्स में छूट को लेकर आपत्ति जताई थी, जिसके बाद दोनों पहलवानों ने फेसबुक लाइव पर आकर आरोपों का जवाब दिया. विनेश फोगाट ने कहा कि वह ट्रायल्स के खिलाफ नहीं हैं और न ही वह अंतिम को ब्लेम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि अंतिम पंघल अभी यह बात समझने के लिए बहुत छोटी हैं, लेकिन वह अपनी जगह ठीक हैं. विनेश ने कहा कि अंतिम अपने हक के लिए लड़ रही हैं, लेकिन गलत हम भी नहीं हैं.इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (आईओए) की एड हॉक कमेटी ने विनेश और बजरंग पुनिया को ट्रायल्स में छूट देते हुए सीधे एशियन गेम्स 2023 में प्रवेश की अनुमति दे दी थी. इस पर अंतिम पंघल ने एक वीडियो के जरिए सवाल उठाए और कोर्ट भी पहुंचीं. हालांकि, दिल्ली हाईकोर्ट ने रेसलर अंतिम और सुजीत कलकाल की याचिका खारिज कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *