सीएम नीतीश कुमार ने पटनावासियों को दो बड़ी सौगात दी है. दो प्रमुख सड़क परियोजनाओं में जेपी गंगा पथ का गाय घाट तक विस्तार और लोहिया पथ चक्र 2.0 के ऊंचे हिस्से का उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार को किया. साथ में डिप्टी सीएम सह पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे. इन सड़क परियोजनाओं का मकसद पटना के अशोक राजपथ और बेली रोड की यातायात समस्याओं को हल करना है. वहीं, इस दौरान जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछा गया कि कुछ लोग कह रहे हैं कि बिहार में तो काम ही नहीं हुआ है. इस पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आप खुद देख लीजिए कितना काम हुआ है. आप तो देख ही रहे हैं बिहार में एक-एक चीज पूरा हो रहा है. राज्य सरकार इतना काम कर रही है, इतना सड़क बनवा रही हैनीतीश कुमार ने कहा कि बिहार सरकार कितना बिल्डिंग बनवा रही है, कितना स्कूल का इंफ्रास्ट्रक्चर ठीक किया जा रहा है।
बच्चों के लिए यहां नए-नए इंस्टीट्यूट बनाए जा रहे हैं. यहां क्या नहीं किया जा रहा है. नौकरियों की बात की जाए तो बहाली भी कितनी बड़ी संख्या में बिहार में हो रही है. बिहार में तो सब कुछ होता है और इन सभी कामों को बिहार सरकार अपने स्तर पर करती है. कोई केंद्र की सहायता से यहां थोड़े ही हो रहा है, आप खुद ही देख लीजिए।बता दें कि जेपी गंगा पथ का विस्तारित हिस्सा पीएमसीएच अस्पताल से शुरू होता है और पांच किलोमीटर की दूरी तय करते हुए गाय घाट पर जाकर खत्म होता है. इससे पटना साहिब में रहने वाले लोगों को काफी मदद मिलेगी. अशोक राजपथ के साथ-साथ बाईपास के ट्रैफिक को छोड़कर गांधी मैदान या पश्चिमी पटना आ सकते हैं. जेपी गंगा पथ जिसे मरीन ड्राइव भी कहते हैं, यह नीतीश का ड्रीम प्रोजेक्ट है. जिसे मुंबई की तर्ज पर बनाया गया है. वहीं, लोहिया पथ चक्र 2.0 महत्वपूर्ण सरकारी कार्यालयों और वाणिज्यिक परिसरों से घिरे बेली रोड के यातायात के समस्या को कम करने में मददगार साबित होगा।