कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला ने कहा कि महा विकास अघाड़ी (MVA) मिलकर चुनाव लड़ेगी. कोई मतभेद नहीं है. सीट बंटवारे को लेकर 2 बार चर्चा हुई है और हमारे नेता फिर बैठक करेंगे. हमारा चेहरा एमवीए है और हम एमवीए के नाम पर चुनाव लड़ रहे हैं और मुख्यमंत्री कौन होगा, ये हम चुनाव के बाद तय करेंगे. महा विकास अघाड़ी एक गठबंधन है, हम गठबंधन के धर्म का पालन करके आगे जाएंगे. गठबंधन में कोई मतभेद नहीं होगा।