चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर स्वास्थ्य कारणों से अपनी पदयात्रा रोककर फिलहाल समस्तीपुर में आराम कर रहे हैं,हालांकि वे अपनी बात कहने के लिए हर दिन बयान जारी कर रहे हैं।इसी कड़ी में जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला है,पीएम मोदी हो सकता है कि इसी महीने बिहार आएं. इससे पहले बयान जारी कर पीके ने बीजेपी की टेंशन बढ़ा दी है।
प्रशांत किशोर ने कहा कि 12 जून के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे का कार्यक्रम तय होता नजर आ रहा है. माना जा रहा कि विपक्षी एकता को लेकर हो रही मीटिंग के बाद की स्थिति को लेकर बीजेपी ने तैयारी तेज कर दी है. आज लोग मुझसे कहते हैं कि मोदी आ जाएंगे तो बिहार सुधर जाएगा, लेकिन 2014 तक आधा से ज्यादा बिहार मोदी को नहीं जानता था. उन्होंने कहा कि मैंने ही मोदी का प्रचार किया था।अपने बयान के माध्यम से पीके ने कहा कि आज सब मोदी के भक्त हो गए हैं. उनको वोट देते हैं और हमसे कहते हैं कि आपको पता है नरेंद्र मोदी से ही देश का कल्याण होगा. मैं आपको बताने आया हूं मोदी ने बिहार का विकास किया या नहीं किया ये बात छोड़ दीजिए।
मोदी के आने से बिहार को फायदा हुआ या नहीं हुआ ये भी छोड़ दीजिए. मोदी के आने से घरेलू गैस सिलेंडर 1250 रुपये और पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर हो गया, ये बात भी छोड़ दीजिए. आज मैं जितने भी मोदी के समर्थक हैं उन सबको खुली चुनौती देता हूं कि पिछले 9 सालों में मोदी ने अगर बिहार के लिए एक भी बैठक की है तो उस बैठक की खबर दिखा दीजिए, हम आज से ही मोदी का झंडा लेकर चल देंगे।प्रशांत किशोर ने कहा कि पिछले 9 सालों में मोदी ने बिहार के लिए एक बैठक तक नहीं की है. आज फिर भी हम लोग जाकर बीजेपी को वोट दे रहे हैं तो बिहार की दुर्दशा कहां से सुधरेगी. बता दें कि 12 जून को पटना में विपक्षी दलों की बैठक है. कई दलों के नेताओं का पटना में जुटान होगा. इससे पहले बीजेपी और पीएम मोदी को लेकर पीके ने बड़ा हमला बोला है. बीजेपी भी कई रैलियां करने वाली है, एक कार्यक्रम में पीएम मोदी के आने की संभावना है।