लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर बीजेपी देश भर में जिला पंचायत सदस्यों, एडीसी अध्यक्ष और उपाध्यक्षों का सम्मेलन करेगी. इस सम्मेलन में बीजेपी के वरिष्ठ नेता राज्यों में जाकर जिला पंचायत अध्यक्षों और एडीसी अध्यक्षों/उपाध्यक्षों को प्रशिक्षण देंगे.इनमें शामिल होने वाले सदस्यों को मोदी सरकार द्वारा किए गए कामों को जन-जन तक कैसे पहुंचाना है, उसपर विस्तृत रणनीति बनाकर काम पर लगाया जाएगा.हर राज्य में 150 जिला पंचायत सदस्य और एडीसी अध्यक्षों के ग्रुप के साथ सम्मेलन किया जाएगा. अध्यक्षों की संख्या 150 से ज्यादा होने पर अलग-अलग ग्रुप में बांट दिया जाएगा.इस सम्मेलन में आने वाले सभी पंचायत अध्यक्षों और उपाध्यक्षों को 24 घंटे सम्मेलन कक्ष या वेन्यू पर ही रहना होगा. शामिल प्रतिभागियों को रात्रि विश्राम भी सम्मेलन स्थल पर ही करना होगा.बीजेपी अगले एक महीने में सम्मेलन समूचे देश के हर राज्य में आयोजित करेगी।
पार्टी 15 अगस्त से पहले देश के हरेक प्रांत में जिला पंचायत सदस्यों का सम्मेलन पूरा कर लेगी. तीन हिस्सों में बांटकर हर राज्य में दो दिन सम्मेलन चलेगा.पहले ग्रुप में हरियाणा, हिमाचल, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, और राजस्थान के जिला पंचायत सदस्यों और एडीसी सदस्यों का सम्मेलन होगा. दूसरे समूह में गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, दादर नगर हवेली जैसे राज्य होंगे. तीसरे समूह में पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, असम, अरुणाचल, त्रिपुरा, मिजोरम, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह होंगे.सुशासन और गरीब कल्याण जैसे मुद्दों पर मोदी सरकार द्वारा किए गए कामों को लेकर जिला पंचायत अध्यक्षों के सम्मेलन में चर्चा की जाएगी. इस पूरे कार्यक्रम को कोऑर्डिनेट करने के लिए बीजेपी के 2 महासचिवों को जिम्मा दिया गया है. बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और दुष्यंत गौतम जिला पंचायत सम्मेलन कार्यक्रम को कोऑर्डिनेट करेंगे. इसको लेकर पहली बैठक 8 जुलाई को दिल्ली मुख्यालय में किया गया, जिसको बीजेपी के संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने लीड किया।