2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर 17 और 18 जुलाई को बेंगलुरु में विपक्षी एकता की दूसरी बैठक होने जा रही है. इस बैठक में बिहार से लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, संजय कुमार झा आदि शामिल होंगे. इस बैठक से पहले आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने फेसबुक लाइव आकर बड़ी-बड़ी बातें की हैं.’छात्र राजद भारत’ के पेज से लाइव आकर तेज प्रताप ने कहा कि बिहार को तो हमने कैप्चर कर लिया है, अब बाहर के राज्यों को कैप्चर करना है. इसके लिए हम लोगों को मजबूत होना है. हमें छात्र राजद को बिहार ही नहीं पूरे भारत में स्थापित करना है।

तेज प्रताप ने कहा कि जितने भी बड़े नेता हुए हैं वह छात्र से ही उत्पन्न हुए हैं, चाहे नीतीश कुमार जी हों या लालू प्रसाद यादव जी हों, जेपी आंदोलन में जो-जो लड़ाई लड़े थे यह सब छात्र ही थे. उसमें सबसे अव्वल नंबर पर हमारे पिता लालू प्रसाद यादव थे जो धरातल से उठकर निचले लोगों को उठाने का काम किया.तेज प्रताप यादव ने छात्र राजद से जुड़े युवाओं से कहा कि आप लोग डिसिप्लिन में रहिए यह बहुत जरूरी है. हमारे नेता लालू प्रसाद यादव कहते हैं कि छात्र नेता का डिसिप्लिन कभी-कभी बिगड़ जाता है तो हम कहते भी हैं कि ऐसा नहीं है. हमको देखते हैं या आपको देखते हैं तो होश खो बैठते हैं इसलिए डिसिप्लिन बिगड़ता है. मैं फिर भी कहूंगा कि आप डिसिप्लिन में ही रहें यह बहुत जरूरी है.’बीजेपी पर हमला करते हुए आगे तेज प्रताप यादव ने कहा कि लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, नीतीश कुमार महागठबंधन में हैं और ये सब बड़े नेता हैं. कुछ दिन पहले पटना में बैठक हुई थी. बीजेपी के लोग तिलमिला गए हैं. उन्होंने कहा कि मैं आपको भविष्यवाणी कर देता हूं कि 2024 में केंद्र सरकार गद्दी छोड़ देगी. हम छात्र राजद के लोग मजबूती प्रदान करेंगे और इसको बिहार ही नहीं बिहार के बाहर झारखंड, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, दिल्ली सभी जगहों पर छात्र राजद को मजबूत करने का काम करेंगे.तेज प्रताप यादव ने कहा कि कौन आया कौन गया उसको छोड़ दीजिए. हम लोगों को पार्टी को मजबूत करना है. हम लोगों ने बिहार को तो कैप्चर कर लिया है, अब बिहार के बाहर भी तो कैप्चर करना है. छात्र राजद के लोगों को एकत्रित करने का काम करेंगे. हम जल्द ही सब लोगों के साथ बैठक करने वाले हैं. तेजस्वी यादव भी बैठक में रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *