भोजपुरी फिल्मों की फेमस अभिनेत्री और गायिका अक्षरा सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी का आदेश जारी हुआ है. यह आदेश बिहार के खगड़िया व्यवहार न्यायालय ने जारी किया है. जिस मामले में यह आदेश जारी हुआ है, वह 2018 का है. दरअसल, अक्षरा सिंह का एक सांस्कृतिक कार्यक्रम होना था, जिसमें अभिनेत्री ने आने की सहमति दी थी. लेकिन कार्यक्रम की सारी तैयारियां होने के बाद भी अक्षरा सिंह नहीं आईं. इसके बाद कार्यक्रम स्थल पर बवाल मच गया था.खगड़िया कोर्ट के प्रथम श्रेणी के दंडाधिकारी हिम शिखा मिश्रा ने यह आदेश जारी किया है. न्यायिक दंडाधिकारी ने गैर जमानती वारंट जारी करने का आदेश दिया है।

आइए जानते हैं पूरा मामला?एक टेंट हाउस के मालिक शुभम कुमार ने वर्ष 2018 में कोर्ट में अक्षरा सिंह समेत चार लोगों पर परिवाद दायर किया था. अक्षरा सिंह का एक सांस्कृतिक कार्यक्रम था. लेकिन वह कार्यक्रम में नहीं पहुंचीं. इसके बाद कार्यक्रम स्थल पर आगजनी और तोड़फोड़ हुई थी, जिसमें लाखों का नुकसान हुआ था.शहीद किशोर कुमार मुन्ना की याद में जेएनकेटी मैदान में साल 2018 में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. लेकिन अक्षरा सिंह कार्यक्रम में नहीं पहुंचीं. इसके बाद मामला कोर्ट में पहुंचा. वकील अजिताभ सिन्हा ने बताया कि दायर परिवाद पर कोर्ट ने संज्ञान लिया. इसको लेकर सम्मन भी भेजा गया. लेकिन आरोपी अक्षरा सिंह कोर्ट में उपस्थित नहीं हुईं. इसके बाद कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी करने का निर्देश दिया है.अक्षरा सिंह ने कई भोजपुरी फिल्में की हैं. अक्षरा सिंह ने भोजपुरी के सुपर स्टार पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के साथ भी कई फिल्में की हैं. सत्यमेव जयत, सौगंध गंगा मैया के, दिलेर, साथिया, सत्य, तबादला, धड़कन, प्रेम विवाह जैसी भोजपुरी फिल्मों में काम किया है. साल 2010 में भोजपुरी फिल्म सत्यमेव जयते में वह रवि किशन के साथ दिखी थीं. इसके अलावा 2015 में ज़ी टीवी पर सीरियल काला टीका में भी दिखाई दी थीं.अक्षरा सिंह अपनी लव लाइफ और ब्रेकअप को लेकर भी काफी चर्चा में रहीं. भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह के साथ उनका नाम जुड़ा. इस बात को अक्षरा सिंह ने खुद स्वीकार किया है. लेकिन बाद में दोनों के रास्ते जुदा हो गए. पवन सिंह के ब्रेकअप के बाद अक्षरा सिंह ने एक्टिंग के अलावा सिंगिंग में भी हाथ आजमाया और सफल भी रहीं. इनके इंस्टा और यूट्यूब पर लाखों फॉलोअर हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *