जिले के फारबिसगंज अनुमंडल के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय अमौना में मिड डे मील में शनिवार (27 मई) को सांप निकलने से हड़कंप मच गया. खाना खाने के बाद बीमार पड़े बच्चों को आनन-फानन में सभी फारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि सभी बच्चे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. सूचना मिलने पर फारबिसगंज विधायक मंचन केशरी, एसडीओ सुरेंद्र कुमार अलबेला और शिक्षा विभाग के अधिकारी ने अस्पताल पहुंचकर बीमार बच्चों का हालचाल जाना. चिकित्सकों ने उपचार के बाद सभी बच्चों को खतरे से बाहर बताया है. विद्यालय के प्रधान प्रकाश चंद्र विश्वास ने बताया कि एनजीओ के माध्यम से मिड डे मील का खाना आया था. बच्चों को लाइन में बैठाकर खाना खिलाया जा रहा था कि इसी दौरान एक बाक्स में भोजन के साथ सांप निकला. सभी देखकर सहम गए. आनन फानन में जिन बच्चों के थाली में भोजन परोसा गया था।

सभी बच्चों को अस्पताल भेज गया. भोजन में सांप निकलने की सूचना ग्रामीणों की मिली तो हंगामा मच गया. बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण स्कूल पहुंचे वहीं बच्चे डरे और सहमे हुए थे. बताया जाता है कि करीब एक सौ बच्चों ने खाना खाया था और वे सभी बीमार हो गए. ग्रामीणों का कहना था कि इस तरह की लापरवाही जानलेवा है. वहां मौजूद लोगों ने दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की. डीईओ राजकुमार ने बताया कि एमडीएम भोजन में सांप मिलने की बात बहुत हैरान करने वाली है. जिले से एक टीम जांच के लिए भेजी गई है. जांच के बाद जो भी दोषी होंगे उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी. सभी बिंदुओं पर जांच चल रही है. एक एनजीओ के माध्यम अररिया व फारबिसगंज अनुमंडल के स्कूलों में एमडीएम भेजा जाता है. लेकिन दो किचेन हैं. अररिया के स्कूलों के लिए अररिया में और फारबिसगंज अनुमंडल के स्कूलों में फारबिसगंज में ही भोजन तैयार किया जाता है.फारबिसगंज एसडीओ सुरेंद्र कुमार अलबेला ने बताया करीब 60-70 बच्चे अस्पताल में भर्ती हैं. सभी का उपचार चल रहा है. चिकित्सकों के अनुसार सभी बच्चे खतरे बाहर हैं. जांच चल रही है. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *