बीजेपी के कद्दावर नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अपनी तीखी बयानबाजी को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. अब एक बार फिर से उन्होंने अपने बयान से सियासी माहौल गर्म कर दिया है. गिरिराज सिंह ने बिहार की नीतीश कुमार सरकार से अवैध मस्जिदों और मदरसों पर रोक लगाने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि ऐसे संस्थान देश की सुरक्षा के लिए खतरा हैं.गिरिराज सिंह ने देश की आंतरिक सुरक्षा का हवाला देते हुए कहा कि अवैध मस्जिद और मदरसों की तेजी से बढ़ रही संख्या देश के लिए एक खतरा है. उन्होंने कहा कि बिहार में अवैध मस्जिद और अवैध मदरसों की बाढ़ आ गई है और राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में तो हालात और ज्यादा खराब हो गए हैं और इनकी वजह से केवल बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश की सुरक्षा पर खतरा पैदा हो गया है।

बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि इन अवैध मस्जिदों और मदरसों को तत्काल बंद किया जाए और इसके साथ ही वैध मदरसों में विज्ञान की पढ़ाई शुरू करवाई जाए, ताकी भारतीय तकनीक का विकास हो और बच्चों को बेहतर और प्रगतीशील शिक्षा मिल सके.गिरिराज सिंह ने लालू-नीतीश गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि इस गठबंधन को तुष्टिकरण की राजनीति छोड़कर बिहार के बारे में सोचना चाहिए. उन्होंने कहा कि कहीं ऐसा ना हो की बिहार के लोगों का धन और धर्म भी खतरे में पड़ जाए और अगर ऐसा हुआ तो इसके जिम्मेदार केवल नीतीश-लालू होंगे.यह कोई पहली बार नहीं है जब गिरिराज सिंह नीतीश सरकार पर हमलावर रहे हों, इससे पहले भी वह कई बार नीतीश कुमार पर भड़के हैं. नालंदा में स्थित मदरसा अजीजिया के पुनर्निर्माण के लिए बिहार की नीतीश सरकार के 30 करोड़ रुपए की मदद देने के ऐलान के बाद भी गिरिराज सिंह ने नीतीश सरकार पर तीखा हमला बोला था.इस मदरसे की लाइब्रेरी को रामनवमी पर हुए दंगों के दौरान जला दिया गया था. इस मामले पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा था कि दंगे में जिन हिंदुओं के घर और दुकानें फूंकी गईं, नीतीश कुमार की सरकार ने उनके लिए क्या किया है. क्या उनको भी फिर से घर बनाने के लिए पैसा दिया गया है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *