पश्चिम बंगाल बंद के दौरान कई जिलों में बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। बंद के दौरान नादिया में बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट हुई। वहीं, उत्तर दिनाजपुर में भी बीजेपी-टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हुई है। भाटपाड़ा में बीजेपी नेता की कार पर 6 राउंड फायरिंग की सूचना है।भाजपा कार्यकर्ताओं ने बंद के समर्थन में उत्तर 24 परगना के बनगांव स्टेशन, दक्षिण 24 परगना के गोचरण स्टेशन और मुर्शिदाबाद स्टेशन पर प्रदर्शन किया।
उत्तर 24 परगना के बैरकपुर स्टेशन पर उस समय तनाव व्याप्त हो गया, जब भाजपा समर्थक और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। भाजपा कार्यकर्ताओं ने हुगली स्टेशन पर एक लोकल ट्रेन को रोक दिया। पूर्व मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़क पर धरना दिया जिससे यातायात बाधित हो गया। मालदा में एक सड़क अवरुद्ध करने को लेकर तृणमूल तथा भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गयी। पुलिस ने कार्रवाई कर भीड़ को तितर-बितर किया।