समस्तीपुर कोर्ट परिसर में गोलियां की तड़तड़ाहट सुनाई दी. यहां बदमाशों ने दो कैदियों को गोली मार दी. अब इस मामले को लेकर बीजेपी सांसद और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने नीतीश कुमार और उनकी सरकार को घेरा है. समस्तीपुर कोर्ट परिसर में हुई गोलीबारी की घटना पर सुशील कुमार मोदी ने कहा इस राज्य में गवाह सुरक्षित नहीं हैं.बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा “कुछ दिन पहले अररिया में एक पत्रकार की हत्या कर दी गई थी, वह एक हत्या के मामले में गवाह थे. उनकी पेशी होने वाली थी. उसी के तीन-चार दिन बाद पूर्णिया में चार आदिवासी लोग जो गवाही देने के लिए जा रहे थे, उन पर जानलेवा हमला हुआ. बिहार के अंदर आपकी (सीएम नीतिश) की सरकार है।
यहां गवाह सुरक्षित नहीं है. कोई गवाही नहीं दे सकता है, तो आम-आदमी की सुरक्षा का प्रश्न कहां पैदा होता है.”सुशील कुमार मोदी ने कहा कि प्रदेश में बड़े भयावह हालात हैं. हर एक आदमी भयभीत है. डरा हुआ है और अगर प्रदेश में गवाह ही सुरक्षित नहीं हैं, तो अपराधियों को सजा नहीं मिलेगी. समस्तीपुर में पुलिस पर हमला हो रहा है. वहां अक्सर कोयला माफिया और रेत माफिया पुलिस पर हमला कर रहे हैं. लगातार हो रहे ये हमले बताते हैं कि नीतीश कुमार की लॉ एंड ऑर्डर की यूएसपी खत्म हो गई है. अब प्रदेश में उनकी कोई रुचि नहीं रही है. प्रधानमंत्री बनने के चक्कर में उन्होंने बिहार को भगवान के भरोसे छोड़ दिया है.बता दें समस्तीपुर कोर्ट परिसर में बेखौफ बदमाशों ने पेशी के लिए गए दो कैदियों को गोली मार दी. विचाराधीन कैदी प्रभात चौधरी और प्रभात तिवारी को कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था. इसी दौरान इन्हें गोली मार दी गई।