क्या बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 से पहले विधानसभा भंग होगी? दिल्ली से पटना तक के सियासी गलियारों में यह सवाल पिछले कई दिनों से सुर्खियों में है. नीतीश कुमार की खामोशी और कैबिनेट विस्तार में हो रही देरी से इन सवालों को बल मिल रहा था. हालांकि, बीजेपी खेमे से अब जो खबर आ रही है, उसके मुताबिक लोकसभा चुनाव से पहले बिहार विधानसभा को भंग नहीं किया जाएगा. बीजेपी सूत्रों का कहना है कि पार्टी हाईकमान ने विधानसभा भंग करने पर विचार करने से इनकार कर दिया है, इसलिए अब जल्द ही कैबिनेट विस्तार हो सकता है. यानी बिहार में जल्द ही सरकार का पूर्ण गठन हो जाएगा.कहा जा रहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा चुनाव की मांग कर रहे थे.बीजेपी सूत्रों के मुताबिक बिहार में विधानसभा भंग नहीं करने की 3 मुख्य वजहें हैं-1. ज्यादातर विधायक तैयार नहीं- बिहार विधानसभा में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है. उसके पास वर्तमान में 81 विधायक हैं. सूत्रों का कहना है कि बीजेपी के अधिकांश विधायक अभी चुनाव कराने के लिए तैयार नहीं हैं. विधायकों का तर्क है कि अभी कार्यकाल में करीब 2 साल का वक्त बचा है और अगर समय से पहले चुनाव में जाते हैं, तो अधिकांश विधायक सीट रिपीट नहीं कर पाएंगे.विधायक इसके पीछे 2015 और 2020 का आंकड़ा देते हैं. 2015 में बीजेपी के 50 से ज्यादा विधायक चुनाव नहीं जीत पाए. हालांकि, इस चुनाव में पार्टी का परफॉर्मेंस काफी फिसड्डी था. 2020 में बीजेपी के परफॉर्मेंस में सुधार हुआ, लेकिन पार्टी के 18 विधायक दोबारा जीत कर सदन नहीं पहुंच पाए. ऐसे में कई विधायकों को समय से पहले चुनाव में जाने पर समीकरण गड़बड़ होने का डर सता रहा है. 2. विधानसभा का नुकसान लोकसभा में न हो जाए- बीजेपी को सबसे बड़ा डर लोकसभा चुनाव में नुकसान होने का है. बीजेपी हाईकमान को लगता है कि अगर साथ चुनाव कराते हैं तो लोगों का गुस्सा उस पर उतर सकता है, जिसका असर लोकसभा की सीटों पर पड़ जाएगा.बीजेपी बिहार में क्लीन स्विप प्लान पर काम कर रही है. 2019 में पार्टी ने एनडीए गठबंधन के तहत 40 में से 39 सीटों पर जीत हासिल की थी.हालांकि, लोकसभा के बाद हुए विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के दलों ने मजबूत वापसी की थी. एनडीए को काफी करीबी मुकाबले में जीत मिली थी. वहीं लोकसभा और विधानसभा का चुनाव अगर साथ होता है, तो नीतीश कुमार को फिर से विधायकों की संजीवनी मिल सकती है. जो पार्टी के फ्यूचर पॉलिटिक्स के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है.3. अन्य राज्यों में भी उठेगी मांग- महाराष्ट्र और हरियाणा में भी गठबंधन की सरकार में बीजेपी है. यहां भी आंतरिक स्तर पर सबकुछ ठीक नहीं है. अगर बिहार का विधानसभा भंग होता है, तो इन राज्यों में भी एकसाथ चुनाव कराने की मांग उठ सकती है.महाराष्ट्र में लंबे वक्त से बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी के बीच गतिरोध चल रहा है. इस वजह से कैबिनेट का विस्तार भी नहीं हो पाया है. कई सर्वे में यहां एनडीए के दलों को फिसड्डी बताया गया है. महाराष्ट्र में लोकसभा की कुल 48 सीटें हैं, जो उत्तर प्रदेश के बाद सबसे ज्यादा है. सूत्रों के मुताबिक विधानसभा भंग नहीं होने की स्थिति में अब कैबिनेट विस्तार किया जाएगा. 2-3 दिन के भीतर इसकी पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी. नई कैबिनेट में 20-22 मंत्री शपथ ले सकते हैं. अभी नीतीश कैबिनेट में मुख्यमंत्री समेत 9 मंत्री हैं. बिहार में कोटा के हिसाब से कुल 36 मंत्री बनाए जा सकते हैं.बिहार में नहीं होगी विधानसभा भंग: लोकसभा से पहले कैबिनेट विस्तार में जुटी बीजेपी; इन नामों पर माथापच्चीबिहार बीजेपी के प्रभारी महासचिव विनोद तावड़े के मुताबिक सत्र चलने की वजह से कैबिनेट विस्तार नहीं हो पा रहा था. 1 मार्च को सत्र खत्म हो जाने के बाद कैबिनेट विस्तार पर काम होगा.बीजेपी सूत्रों के मुताबिक पार्टी कोटे से अभी करीब 18-20 और मंत्री शपथ लेंगे. मंत्री कौन होगा, यह अभी तय नहीं हुआ है. वहीं जेडीयू के हिस्से में 12 पद आने की बात कही जा रही है. बिहार विधानसभा में जेडीयू के पास वर्तमान में 45 विधायक हैं. कैबिनेट विस्तार के सवाल पर जेडीयू के प्रवक्ता केसी त्यागी कहते हैं- यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है. जब मन करेगा, तब करेंगे. बिहार में अभी कोई दिक्कत नहीं है. जेडीयू से कौन मंत्री बनेगा, यह फैसला भी नीतीश कुमार ही लेंगे.नीतीश कुमार के विधानसभा भंग के प्रस्ताव पर त्यागी कहते हैं- यह सब मनगढ़ंत बातें हैं. न तो नीतीश जी ने अपने मुंह से कभी यह कहा है और न ही बीजेपी के लोगों ने. फिर पता नहीं, क्यों यह बात तुल पकड़ रहा है.जेडीयू में नए चेहरे को मौका देने की बातजनता दल यूनाइटेड में कम से कम 3 चेहरे को बदला जा सकता है. पूर्व मंत्री संजय झा राज्यसभा चले गए हैं. ऐसे में उनकी जगह पर किसी नए चेहरे का मंत्री बनना तय माना जा रहा है. महेश्वर हजारी ने हाल ही में विधानसभा उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है. कहा जा रहा है कि उन्हें भी कैबिनेट में जगह मिल सकती है. तीसरा नाम कुशवाहा चेहरे को लेकर है. कहा जा रहा है कि इस बार जयंत राज की जगह पर जेडीयू सुधांशु शेखर को मंत्री बना सकती है. फ्लोर टेस्ट के वक्त सुधांशु ने जेडीयू के लिए मोर्चा संभाले हुए था.मंत्रियों को लेकर बीजेपी में ज्यादा दावेदारी है. 2 दर्जन से ज्यादा नेता नीतीश कैबिनेट में पहले भी अलग-अलग समय पर मंत्री रह चुके हैं. ऐसे में इस बार सबने अपनी दावेदारी जता दी है. अकेले बेतिया से ही मंत्री पद के 4 दावेदार हैं, जिनमें भागिरथी देवी, विनय बिहारी, रेणु देवी और नारायण कुशवाहा का नाम शामिल हैं. इसी तरह मोतिहारी से राणा रणधीर और प्रमोद कुमार पहले मंत्री रह चुके हैं. दोनों की इस बार भी दावेदारी है.मधुबनी से विनोद नारायण झा, रामप्रीत पासवान और नीतीश मिश्रा मंत्री रह चुके हैं. तीनों इस बार भी दावेदारी कर रहे हैं. इसी तरह की स्थिति कई अन्य जिलों में भी है. सूत्रों का कहना है कि बीजेपी ने नई सरकार में जिस तरह से पुराने चेहरे प्रेम कुमार और नंद किशोर यादव को तरजीह दी है, उससे कई नेताओं को फिर से कैबिनेट में आने की आस जग गई है. हालांकि, मंत्रिमंडल का फाइनल फैसला दिल्ली से होगा.बिहार विधानसभा का अंकगणितबिहार विधानसभा में कुल 243 सीटें हैं, जिसमें से एक सीट अभी रिक्त है. बहुमत के लिए 122 सीट की जरूरत है. राज्य में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है, जिसके पास अभी 81 विधायक हैं. हालांकि, उसके 3 विधायक के खिलाफ दलबदल का केस चल रहा है.राष्ट्रीय जनता दल यानी आरजेडी के पास अभी 78 विधायक है, लेकिन उसके 3 विधायक बागी हो चुके हैं. इन विधायकों ने अभी किसी पार्टी का दामन नहीं थामा है. बिहार में नहीं होगी विधानसभा भंग: लोकसभा से पहले कैबिनेट विस्तार में जुटी बीजेपी; इन नामों पर माथापच्चीनीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के पास अभी 45 विधायक हैं. एक निर्दलीय का भी उन्हें समर्थन प्राप्त है. कांग्रेस के पास 17 और माले के पास 11 विधायक है. सीपीआई और सीपीएम के पास 2-2 विधायक हैं. जीतन राम मांझी की हम के पास 4 और असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम के पास 1 विधायक हैं. नीतीश कुमार को करीब 128 विधायकों का समर्थन प्राप्त है।