मुंबई में विपक्षी पार्टियों की बैठक हो रही है. इस बैठक को लेकर बीजेपी हमलावर है. वहीं, इसको लेकर लेकर केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने आज कहा कि इस बैठक से कुछ होने वाला नहीं है. ये सब भ्रष्टाचारियों का जुटान है. ये लोग क्या करेंगे? ये बस अपने कुर्सी के प्यासे हैं. देश में कितने प्रधानमंत्री बनेंगे? देश में एक ही प्रधानमंत्री होगा, वे देश ने तय कर लिया है. देश का अगला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही होंगे. ये ‘इंडिया’ गठबंधन ठगबंधनों की साजिश है, ये सारे ठग हैं।अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही होंगे. जिन्होंने देश की सुरक्षा और विकास किया है, वैसे ही लोग देश के प्रधानमंत्री हो सकते हैं।
इस बात को देश की जनता ने तय कर लिया है. वहीं, विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के नेता अगले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का मुकाबला करने के लिहाज से ठोस खाका तैयार करने और आगे की रणनीति एवं साझा कार्यक्रम तय करने के लिए आज शुक्रवार को मुंबई औपचारिक बैठक कर रहे हैं. विपक्षी गठबंधन के कुछ नेताओं ने सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने और कुछ हफ्तों में एक संयुक्त एजेंडा लाने की जरूरत पर गुरुवार को बल दिया।