सम्राट चौधरी आज सीवान पहुंचे हुए थे इस दौरान उन्होंने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ पर जमकर हमला बोला।उन्होंने कहा कि यह सभी भ्रष्टाचारियों का गठबंधन है, जितने भी महागठबंधन में शामिल हैं वे सभी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। एनडीए गठबंधन हमेशा भ्रष्टाचारियों से लड़ते रहेगा. आगे उन्होंने कहा कि जिस तरह से लोगों का अपार जनसमर्थन, जनसैलाब मिल रहा है इससे नीतीश कुमार को एक दिन भी सत्ता में रहने का अधिकार नही हैं. सीवान में जिस तरह लोगों का अपार जनसमर्थन दिख रहा है, उससे ये स्पष्ट हो गया है कि 2024 में बिहार की जनता नरेंद्र मोदी को बिहार में 40 में 40 सीट देने का काम करेगी।वहीं, मणिपुर की घटना पर सम्राट चौधरी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर बयान देते हुए कहा कि यह पीड़ा देने वाला देने वाली घटना है. वहीं, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बंगाल में हमारे उम्मीदवार को निवस्त्र घुमाया गया, कोई बोलने वाला नहीं है।

बिहार के बेगूसराय में एक बहन को निवस्त्र घुमाया गया, कोई बोलने वाला नहीं है. इस लोकतंत्र में इसलिए नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार सुशासन स्थापित करने का काम होगा.सम्राट चौधरी के आगमन को लेकर पूरे सीवान शहर को सजाया गया था. बैनर पोस्टर से शहर को सजाया गया था. प्रदेश अध्यक्ष का सीवान में जगह जगह पर लड्डू और फल से तौल कर स्वागत किया गया. सीवान में सम्राट चौधरी के आगमन को लेकर बीजेपी के कार्यकर्ता काफी उत्साहित दिख रहे थे. कार्यकर्ताओं की काफी भीड़ जुटी हुई थी. वहीं, इस कार्यक्रम में बीजेपी के कई दिग्गज पहुंचे हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *