बिहार के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खुली चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि डरने वाले चुनाव की बात नहीं करते हैं। हारने वाले चुनाव से भागते हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार आप में हिम्मत है, तो बिहार में चुनाव की घोषणा कीजिए। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मैं जानता हूं कि आप डरे हुए हैं, क्योंकि आपका जनमत पूरी तरह से खत्म हो चुका है।नीतीश कुमार पर हमला करते हुए सम्राट चौधरी ने आगे कहा, “इसलिए आज देश के प्रधानमंत्री ने एक राष्ट्र और एक चुनाव की बात की है।
जो जनता की ताकत पर बनी हुई सरकार की ताकत बोल रही है। आपके जैसे डरपोक व्यक्ति जो राजनीतिक तौर पर चोरी छिपे सरकार बनाते हैं, वे ये बात नहीं समझ सकते।” उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार तो सिर्फ सरकार बचाने के लिए जीते हैं। आपको चुनाव में जाने की हिम्मत नहीं है, इसलिए आप कह रहे हैं कि देश के लोग डरे हुए हैं। वे डरे हुए नहीं है, जो ताकतवर होता है, जनता के बीच होता है, वही चुनाव की बात करता है।”