अगले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कड़ी चुनौती देने की रणनीति पर चर्चा कर रहे 26 विपक्षी दलों के गठबंधन का नाम ‘भारतीय राष्ट्रीय लोकतांत्रिक समावेशी गठबंधन’ (INDIA) रखा है. इस बैठक में विपक्ष के नाम को लेकर बयानबाजी शुरू हो गई है. वहीं, पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को ट्वीट कर विपक्ष पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के इंडिया का मुकाबला एनडीए (NDA) का भारत करेगा.सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि ‘इंडिया’ का मुकाबला एनडीए का भारत करेगा।

बता दें कि विपक्षी बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि इस बैठक में तय किया गया कि विपक्षी गठबंधन का नाम ‘इंडिया’ होगा. जिसका मतलब होगा- इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस. वहीं, जेडीयू ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया कि विपक्षी एकता का नया नाम ‘INDIA’ होगा. बीजेपी के खिलाफ रणनीति बनाने के लिए 26 विपक्षी दलों की दो दिवसीय बैठक का आज दूसरा दिन था. मीटिंग के बाद सभी नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने विपक्षी दलों के नए गठबंधन के नाम ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस (इंडिया)’ का उल्लेख करते हुए मंगलवार को कहा कि अब लड़ाई ‘इंडिया और नरेन्द्र मोदी’ के बीच है और यह बताने की जरूरत नहीं है कि जीत किसकी होगी. उन्होंने यह भी कहा कि जब भी कोई हिंदुस्तान के सामने खड़ा होता है, तो जीत किसकी होती है यह बताने की जरूरत नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *