उत्तर प्रदेश में मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. यहां से बीजेपी ने दारा सिंह चौहान को प्रत्याशी बनाया है. इस उपचुनाव में दारा सिंह चौहान के साथ-साथ हाल ही में एनडीए में शामिल हुए ओम प्रकाश राजभर की भी कड़ी परीक्षा है. दारा सिंह चौहान के बीजेपी और ओपी राजभर के एनडीए का हिस्सा बनने के बाद से ही दोनों के मंत्रिमंडल में शामिल होने की चर्चाएं तेज हैं. इन्हीं चर्चाओं के बीच दारा सिंह चौहान पर बीजेपी ने अपना विश्वास प्रकट करते हुए उन्हें घोसी से अपना प्रत्याशी बनाया है.दारा सिंह चौहान की घोसी सीट पर पकड़ के साथ-साथ राजभर की भी अपने वोट बैंक पर पकड़ की यह परीक्षा है. 2024 लोकसभा चुनाव के पहले यह माना जा रहा है कि केंद्र में मंत्रिमंडल विस्तार के साथ-साथ यूपी में भी मंत्रिमंडल का विस्तार होना है. यह विस्तार अब यूपी में हो रहे उपचुनाव के बाद ही होने के आसार हैं।
दारा सिंह चौहान के लिए घोसी सीट बेहद सुरक्षित सीट है क्योंकि यहां उनकी पकड़ पुरानी है. दूसरी तरफ इस सीट पर राजभर मतदाता 40000 हैं जो एक डिसाइडिंग फैक्टर हैं.दारा सिंह चौहान और ओपी राजभर, दोनों की राजनीतिक साख इस सीट पर लगी हुई है. अगर यह सीट बीजेपी के खाते में नहीं आती है तो दोनों की पकड़ पर सवाल खड़े होंगे. ऐसे में दारा सिंह चौहान और राजभर, दोनों इस सीट को जीतने के लिए पूरे जी जान से लगेंगे. इस उपचुनाव के बाद दोनों का मंत्रिमंडल में शामिल होना तय माना जा रहा है. दारा सिंह चौहान 2022 चुनाव में इसी सीट से विधायक रह चुके हैं हालांकि तब वे समाजवादी पार्टी में थे. इस बार सपा ने यहां से पूर्व में विधायक रह चुके सुधाकर सिंह पर विश्वास जताया है. घोसी की लड़ाई स्थानीय बनाम बाहरी भी मानी जा रही है।