मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में राजधानी पटना में शुक्रवार को विपक्षी दलों की बैठक हुई. 15 राज्यों के विपक्षी पार्टियों के नेता और मुख्यमंत्री बैठक में शामिल हुए .बैठक में यह निर्णय लिया गया कि एक बार फिर विपक्षी एकता की बैठक होगी. अगली बैठक शिमला में होगी, लेकिन आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे मंत्री तेज प्रताप यादव को शिमला की बैठक से पहले डर सताने लगा है. तेज प्रताप यादव ने कार्यक्रम में भाषण के दौरान शनिवार को कहा कि अभी गठबंधन का कार्यक्रम चल रहा है।
शिमला में बैठक होने वाली है तो बीजेपी के लोग अब नया हथकंडा अपनाएंगे. सीबीआई और ईडी की जांच करवाएंगे, उनका यही काम है कि सीबीआई-ईडी का जांच करवाना और विदेश का दौरा करो.विपक्ष एकता की बैठक को लेकर तेज प्रताप यादव ने कहा कि पूरी तरह सक्सेसफुल रहा. महागठबंधन की बैठक से बिगुल फूंका गया है, जिसको देश की जनता और खासकर बिहार की जनता ने देखा. अब बीजेपी का केंद्र में दाल गलने वाला नहीं है. 2024 में बीजेपी पूरी तरह उखड़ जाएगी. तेज प्रताप यादव अमित शाह पर हमला बोलते हुए कहा कि खुद कमरे में चप्पल पहने हुए थे जबकि मांझी को दरवाजे के बाहर चप्पल क्यों खुलवा दिए।