दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच जारी विवाद में अब बीजेपी की एंट्री हो गई है. बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खुराना ने केजरीवाल के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए पलटवार किया है. उन्होंने लिखा कि बाहर से आए अरविंद केजरीवाल, जरा आप भी बता दो आप दिल्ली के कौन से मोहल्ले में पैदा हुए. जहां तक मैंने सुना है आप कि पैदाइश तो हरियाणा की है और CM बनने से पहले गाजियाबाद रहते थे. मेरा ज्ञान बढ़ा दीजिए ना दिल्ली में कहां से हो. उस हिसाब से बाहर के तो आप भी हो, जब से आए हो दिल्ली का सत्यानाश कर दिया है।

दरअसल, दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने एक अपने एक बयान में दिल्ली के लोगों को मुफ्तखोर बताते हुए कहा था कि उन्हें मुफ्तखोरी की आदत हो गई है. एलजी के इस बयान पर पलटवार करते हुए केजरीवाल ने ट्वीट कर निशाना साधा था. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- दिल्ली के लोग मेहनतकश लोग हैं. कड़ी मेहनत से उन्होंने दिल्ली को संवारा है.। LG साहिब, आप बाहर से आये हैं, दिल्ली और दिल्लीवालों को नहीं समझते. इस तरह दिल्ली के लोगों का अपमान मत कीजिए।

दिल्ली सरकार दूसरी सरकारों की तरह चोरी नहीं करती. पैसे बचा कर लोगों को सहूलियत देती है. इससे आपको क्यों परेशानी है?आपको बता दें कि कुछ दिन पहले भी बीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना ने केजरीवाल पर एक ट्वीट कर निशाना साधा था. एनसीआरबी की एक रिपोर्ट पर खुराना ने केजरीवाल पर पंजाब की कानून व्यवस्था को लेकर तंज कसा था जिसको लेकर आप नेता नरेश बालियान ने पलटवार करते हुए लिखा था मेरे प्यारे हरीश खुराना भाई, आप जो रिपोर्ट दिखा रहे हो उसका लिंक खोलो और पढ़ो. वो रिपोर्ट साल 2021 की है. साल 2021 तक पंजाब में कांग्रेस बीजेपी और अकाली दल की सरकार रही है. आपका राजा अनपढ़ है. कम से कम आप तो पढ़े लिखों की तरह बात करो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *