नीतीश कुमार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने अपने बयान से एक बार फिर बिहार की राजनीति को गरमा दिया है अब उनके बयान पर बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉक्टर अजय अलोक ने शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही यह भी कहा कि अगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी रामचरितमानस में पोटेशियम साइनाइड नजर आता है तो आप भी चख लीजिए।बता दें कि इसके पहले भी कई बार शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर रामचरितमानस को लेकर बयान देकर विवादों में रह चुके हैं. एक बार फिर उन्होंने बयान देकर साबित कर दिया है कि वह अपनी जगह पर कायम हैं. पिछली बार भी बीजेपी ने कड़ी कार्रवाई करने की मांग की थी लेकिन कुछ नहीं हुआ था।

शिक्षा मंत्री ने एक चौपाई ‘पूजहि विप्र सकल गुण हीना, शूद्र न पूजहु वेद प्रवीणा’ पढ़कर सवालिया लहजे में कहा कि यह क्या है? क्या इसमें जाति को लेकर गलत बात नहीं कही गई है? शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने पिछली बार रामचारितमानस के सुंदर कांड को लेकर दिए गए बयान का जिक्र करते हुए कहा कि उनके जीभ काटने की कीमत लगाई गई थी तो मेरे गले की कीमत क्या होगी?शिक्षा मंत्री यहीं नहीं रुके,उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इन चीजों का विरोध डॉ. राम मनोहर लोहिया और नागार्जुन ने भी किया था. एकलव्य का अंगूठा काटा गया. आपलोग जगदेव प्रसाद को गोली मारने के कारण को जरा गूगल करके पढ़िएगा तो पता चल जाएगा कि मैं किन चीजों का विरोध कर रहा हूं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *