बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने लंबे समय के बाद अपनी प्रदेश कमेटी का गठन किया है. नई कमेटी में पांच महामंत्री, 12 प्रदेश उपाध्यक्ष , 12 प्रदेश मंत्री, एक मुख्यालय प्रभारी, दो सह प्रभारी, एक कोषाध्यक्ष,दो सह-कोषाध्यक्ष, एक कार्यालय मंत्री और 2 सह कार्यालय मंत्री बनाए गए हैं. नई कमेटी में कुल 38 नेताओं को जगह दी गई है. नई कमेटी की घोषणा के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने नवनियुक्त समस्त पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि पूर्ण विश्वास है कि आप सभी अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति एवं मजबूत संकल्प से संगठन के निर्माण में नए आयाम स्थापित करेंगे।