विपक्षी एकता को लेकर राजधानी पटना की सड़कों को पोस्टर से पाट दिया गया है. अलग-अलग पार्टियों के नेताओं और कार्यकर्ताओं की ओर से ये पोस्टर लगाए गए हैं. एक-दूसरे पर पोस्टर के जरिए नेता निशाना साध रहे हैं. बिहार बीजेपी प्रदेश कार्यालय के बाहर एक पोस्टर को लगाया गया है जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul gandhi) को देवदास के रूप में दिखाया गया है. फिल्म देवदास के डायलॉग लिखे गए हैं.पोस्टर में सबसे ऊपर शाहरुख खान की तस्वीर लगाई गई है तो नीचे राहुल गांधी की तस्वीर है. शाहरुख खान के लिए रील लाइफ देवदास लिखा गया है तो वहीं राहुल गांधी के लिए रियल लाइफ देवदास लिखा गया है. पोस्टर में शाहरुख खान की फिल्म देवदास में जो डायलॉग थे उसी के अंदाज में कांग्रेस पर निशाना साधा गया है।

लिखा गया है- “ममता दीदी ने कहा बंगाल छोड़ दो, केजरीवाल ने कहा दिल्ली और पंजाब छोड़ दो, लालू नीतीश ने कहा बिहार छोड़ दो, अखिलेश ने कहा उत्तर प्रदेश छोड़ दो, स्टालिन ने कहा तमिलनाडु छोड़ दो,BJP का पोस्टर वार, राहुल गांधी को बनाया ‘देवदास’, लिखा- ‘एक दिन आएगा जब सब कहेंगे कांग्रेसी राजनीति छोड़ दो’आरजेडी ने भी पोस्टर के जरिए बीजेपी पर हमला किया है. आरजेडी कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है जिसमें भगवान विष्णु का विराट रूप दिखाया गया है. इसमें बीच में भगवान विष्णु और उनके आसपास 18 नेताओं की तस्वीर लगाई गई है. एक साइड में भगवान विष्णु के साथ लालू प्रसाद यादव, नीतीश कुमार, फारूक अब्दुल्ला, मल्लिकार्जुन खरगे, दीपांकर भट्टाचार्य, सीताराम येचुरी, शरद पवार की तस्वीर लगाई गई है तो दूसरी तरफ से भगवान विष्णु के बगल में राहुल गांधी उसके बाद तेजस्वी यादव, अखिलेश यादव, ममता बनर्जी, स्टालिन, हेमंत सोरेन, उद्धव ठाकरे की तस्वीर लगाई गई है.पोस्टर के ऊपर लिखा गया है जिसमें भगवान विष्णु कह रहे हैं- “हे जनता जनार्दन मेरा यह विराट रूप महागठबंधन का असली रूप है. मेरे इस रूप को देखकर पापी, देश को बेचने वाले, ठगने वाले एवं जुमलेबाज भाग जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *