मध्य प्रदेश की कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर ने विपक्षी दल कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. मंत्री ने कांग्रेसियों को वामपंथी बताते हुए कहा कि इन्होंने 65 वर्ष सिवाय तुष्टीकरण के कुछ नहीं किया. इन्होंने समाज की एकता और अखंडता को भी छिन्न भिन्न करने के अलावा और कोई काम नहीं किया. मंत्री ने आरोप लगाए कि कांग्रेसी ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे इंशाअल्लाह’ कहने वाले लोगों के साथ खड़े हो जाते हैं तो कभी सीमा पर की गई कार्यवाही का प्रमाण मांगते हैं.कांग्रेसियों को देश द्रोही बताते हुए मंत्री ने कहा कि इनको किसी से प्रश्न पूछने का कोई हक नही हैं.जातिगत गणना को लेकर मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि जातिगत गणना यह सब समाज पर कोई ठीक स्थिति दिखाई नहीं देती. मनुष्य मात्र परमपिता परमेश्वर की संतान है. हम सभी लोग भारत मां के पुत्र पुत्रियां हैं. आपस में भाई बहन है।
जातिगत गणना कराकर राग द्वेष और वैचारिक मतभेद ही पनपेगा. मेरी तो प्रार्थना है कि कौम को अब कबीलों में मत बांटिए. ये सफर चंद मीलो में मत बांटिए. एक नदी की तरह है मेरा वतन, इसको तालों और झीलों में मत बांटिए.मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि हमारे स्वतंत्र वीर सावरकर पहले से कह कर गए थे जिस दिन इन वामपंथियों, कांग्रेसियों को लग जाएगा कि हिंदुत्व की शक्ति बढ़ी है ये कोट के ऊपर जनेऊ पहनने लगेंगे. न जनेऊ धारियो से पूछिए कि जनेऊ के तीन जो धागे है वो किन गुणों के द्योतक हैं.जनेऊ किस कंधे पहना जाता है, किस कंधे उतारा जाता है यह उन्हें नहीं पता.एक प्रार्थना तो सम्मानपूर्वक आत्मा से स्मरण करके प्रभु को सुना दो.जो नकली और चुनावी हिंदू है समाज को इनसे बचने की जरूरत है.बीजेपी में टिकट वितरण को लेकर मंत्री उषा ठाकुर ने खंडवा प्रवास के दौरान कहा कि टिकट एक होता है मांगने वाले 25 होते हैं .25 को टिकट नहीं मिल सकता.कोई अगर निजी स्वार्थ में डूब कर हम कुछ भी प्रलाप करे तो उसका कोई ओचित्य नही होता।