81 वर्ष पूर्व गुलाम भारत में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने नौ अगस्त 1942 को अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा दिया था. इसके बाद से देश में आजादी की लहर दौड़ गई थी. पांच साल बाद 1947 में देश आजाद हुआ, लेकिन बीजेपी अब उस दिन को याद करके राजनीतिक फायदा लेने में जुट गई है. बीजेपी की ओर से गुरुवार को प्रदेश कार्यालय के बाहर एक दो पोस्टर लगाया गया है. पोस्टर में सबसे ऊपर लिखा है कि देश हर बुराई के लिए कह रहा है ‘क्विट इंडिया’. इसके नीचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन बड़ी तस्वीर लगाई गई है।
एक तस्वीर के ऊपर लिखा गया है भ्रष्ट्राचार क्विट इंडिया दूसरे में तुष्टिकरण क्विट इंडिया और तीसरी तस्वीर में परिवारवाद ‘क्विट इंडिया’ लिखा गया है।वहीं, इसके साथ ही एक दूसरे पोस्टर में आज 9 अगस्त का दिन को दर्शाते हुए लिखा गया है कि 9 अगस्त 1942 को महात्मा गांधी के भारत छोड़ो आंदोलन के आह्नान से राष्ट्र प्रेरित हुआ था और इसके नीचे बड़े अक्षर में लिखा गया है कि आज देश हर बुराई को कह रहा है ‘क्विट इंडिया’ और हिंदी में भी लिखा गया है इंडिया छोड़ो, भ्रष्ट्राचार-इंडिया छोड़ो, परिवारवाद-इंडिया छोड़ो तुष्टीकरण-इंडिया छोड़ो. बीजेपी के इस पोस्टर से तो यह साफ है कि विपक्ष की एकजुटता को निशाना बनाया गया है और इसमें बीजेपी राहुल गांधी, लालू प्रसाद यादव सहित कई नेताओं को परिवारवाद और भ्रष्ट्राचार के मुद्दे पर पोस्टर के जरिए हमला किया है।