छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने घोषषा पत्र जारी किया. गृह मंत्री अमित शाह रायपुर पार्टी का घोषणा पत्र जारी करते हुए काह कि 22 जनवरी को पीएम मोदी अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ में राम लला दर्शन योजना लाई जाएगी, ताकि छत्तीसगढ़ के लोग राम मंदिर का दर्शन कर पाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने महिलाओं को सलाना 12000 रुपए देने का भी वादा किया.इस अवसर पर अमित शाह ने कहा कि भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के खजाने को ATM बनाकर दिल्ली के भाई-बहन के चरणों में डालने का काम कर रहे है, जो गरीब जनता का विकास करने की जगह अपनी राजनीति का विकास करना चाहता हो, वो छत्तीसगढ़ का कभी भला नहीं कर सकता.उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास के केंद्र सरकार लगातार काम कर रही है. उन्होंने छत्तीसगढ़ में केंद्र सरकार द्वारा किए गए कामों का उल्लेख किया.उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के विकास के लिए काम किया है. हालांकि छत्तीसगढ़ में उन लोगों की सरकार नहीं थी, लेकिन छत्तीसगढ़ की सेवा बहुत ही प्रमुखता के साथ किया है.विवाहित महिलाओं को सलाना 12000 रुपए देने का वादाशाह ने कहा कि मोदी जो करना चाहते हैं. उसमें बघेल साहब सबसे बड़े विघ्न हैं. उन्हें डर है कि यदि काम हो गये, तो उनकी कुर्सी चली जाएगी. कुर्सी ऐसे भी चली जाएगी, क्योंकि कांग्रेस के एटीएम बनने के अतिरिक्त कोई काम नहीं किया है।

उन्होंने कहा कि हमने तय किया है कि कृषि उन्नति योजना की शुरुआत करेंगे. 21 क्विटंल प्रति एकड़ धान 3100 रुपए के मूल्य से खरीदेंगे और इसके साथ-साथ एकमुश्त भुगतान करेंगे, ताकि किसान इसकी राह नहीं देखे. उन्होंने कहा कि अभी 2700 रुपए जो बघेल सरकार दे रहे हैं. उसमें 2200 रुपए मोदी सरकार की है. बघेल सरकार 500 रुपए देकर क्रेडिट ले रहे हैं.उन्होंने कहा कि हर महानी महतारी बंधन योजना के तहत मुआवजा देंगे. 12000 रुपए सलाना हर विवाहित महिला को देंगे. इन्होंने पांच साल तक भर्तियां रोक दी, क्योंकि भ्रष्टाचार नहीं हो रहा है. ढेर सारे पद खाली रह गए. एक लाख खाली पदों को दो सालों में भर्ती की प्रक्रिया करेंगे. 18 लाख प्रधानमंत्री आवासयों के तहत घर बनाएंगे.उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के प्रत्येक परिवार को पांच लाख की योजना का लाभ देंगे. 10 लाख रुपए तक का उपचार मुख्यमंत्री राहत कोष से दिया जाएगा. किसी को भी पांच लाख रुपए खर्च होगा, तो उसे अतिरिक्त पांच लाख रुपए देकर 10 लाख रुपए तक ले जाएंगे.उन्होंने कहा कि एकड़ खिड़की योजना की शुरु कर राज्य में निवेश को बढ़ावा देंगे. शक्तिपीठ योजना को विकसित किया जाएगा और इसके माध्यम से पर्यटन के क्षेत्र में नई ऊंचाई पर ले जाएंगे.उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है. राम लला दर्शन योजना भी लाएंगे. मोदी जी 22 जनवरी को अयोध्या में उद्घाटन करेंगे. छत्तीसगढ़ राम का ननिहाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *