कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार (15 अगस्त) को स्वतंत्रता दिवस समारोह पर लाल किला नहीं जाने को लेकर कहा कि आंखों में कुछ दिक्कत के कारण वो इसमें शामिल नहीं हो पाए. इस दौरान खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि वो अगले साल अपने आवास से झंडा फहराएंगे. इस पर बीजेपी ने पलटवार किया है. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता हरदीप सिंह पुरी ने कहा, ” शायद खरगे साहब की आंखों में परेशानी है. वो लाल किला तो नहीं आए, लेकिन परिवार वाले किसी प्रोग्रोम में गए हैं. हमें कहना है कि पीएम मोदी अगले साल फिर से लाल किले से देश के लोगों को संबोधित करेंगे.”दरअसल अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं।

ऐसे में बीजेपी के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को बहुमत मिलता है तो पीएम मोदी फिर लाल किले से स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लोगों को संबोधित करेंगे, लेकिन विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ जीतता है तो ऐसा नहीं हो पाएगा।लाल किले के स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम से दूर रहने के कारण के बारे में पूछे जाने पर खरगे ने कहा, ‘‘मुझे आंखों में कुछ समस्या है. प्रोटोकॉल के अनुसार, मुझे सुबह अपने आवास पर ध्वजारोहण करना था. इसके बाद मुझे कांग्रेस मुख्यालय में झंडा फहराना था. ’’खरगे ने आगे कहा कि ‘सुरक्षा इतनी कड़ी होती है कि प्रधानमंत्री के निकलने से पहले किसी को जाने नहीं दिया जाता. अगर मैं वहां जाता तो यहां कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाता.’’ उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर अपने एक संदेश में यह भी कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) अन्याय के खिलाफ खड़ा होगा और जीतेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *