महाराष्ट्र में हुए सियासी उलटफेर के बाद बिहार की राजनीति में गर्माहट आ गई है। एनसीपी में हुई टूट के लिए जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने बीजेपी को जिम्मेवार बताया है। अब ललन सिंह के आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार किया है।नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि दूसरों पर आरोप लगाने से पहले ललन सिंह खुद को देखें कि उन्होंने क्या किया है। खुद जनादेश का अपहरण करने वाले दूसरों को नसीहत दे रहे हैं।महाराष्ट्र में एनसीपी में टूट पर जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह के यह कहने पर कि जनादेश का अपमान हुआ है, इसपर विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि खुद जेडीयू ने जिस तरह से बिहार में जनादेश का दिनदहाड़े अपहरण कर जंगलराज वालों से गलबहिंया कर सरकार बनाया, उसके बारे में ललन सिंह को बताना चाहिए।

ललन सिंह बताएं कि उन्होंने जो किया क्या वह ठीक था, उसपर क्यों नहीं बोलते हैं। आज बीजेपी को लोगों का समर्थन मिल रहा है और बड़ी संख्या में वे बीजेपी से जुड़ रहे हैं तो दर्द क्यों हो रहा है।विजय सिन्हा ने कहा कि जैसी करनी वैसी भरनी, महाराष्ट्र से शुरू हुआ सियासी उलटफेर बिहार की तरफ प्रस्थान करने वाला है। महाराष्ट्र का खेल ललन सिंह जैसे लोगों को सबक सीखाने के लिए काफी है। बार बार पलटी मारने की शुरुआत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की थी। बीजेपी ने उस वक्त भी कहा था कि जनादेश का अपमान मत कीजिए और जनता से जनादेश लीजिए। विधानसभा भंग कर जनता के बीच जाइए लेकिन उस समय तो खुद को सफल राजनेता बता रहे थे। नीतीश के हाथ से सत्ता जानेवाली है और बहुत जल्द उन्हें अपनी करनी का फल मिलने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *