बिहार में जारी की गई जातीय गणना की रिपोर्ट के बाद खुद सीएम नीतीश कुमार की पार्टी के सांसद सवाल उठा रहे हैं. ऐसे में राजनीति भी खूब हो रही है. जेडीयू सांसद सुनील कुमार पिंटू को सपोर्ट करते हुए आज बिहार बीजेपी के प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि हम लोगों ने जातीय गणना पर नीतीश का समर्थन इसलिए किया था ताकि बदलाव आ सके, लेकिन उन्होंने अपनी चालबाजी से जनता को धोखा देने का काम किया है।
अरविंद सिंह ने कहा कि इसी का नतीजा है कि अब जेडीयू के ही नेता जातीय गणना पर सवाल उठा रहे हैं. जेडीयू सांसद सुनील पिंटू ने ठीक कहा कि तेली साहू समाज को ठगने का काम किया गया. बिहार की सभी छोटी-छोटी जातियों को ठगने का काम किया गया है. जातीय गणना के आंकड़े पूरी तरह गलत हैं. नीतीश कुमार सिर्फ लालू की चरणवंदना में लगे हुए हैं।