यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया है। बीजेपी की जीत को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पार्टी के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को बधाई दी. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुयोग्य व यशस्वी नेतृत्व व मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने नगर निकाय चुनाव में अब तक की सबसे बड़ी विजय प्राप्त की है।

17 नगर निगमों में पहली बार भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ विजय प्राप्त करने में सफल हुई है. 2017 से भारतीय जनता पार्टी दोगुने से अधिक सीटें नगर पालिकाओं में प्राप्त कर रही है.सीएम योगी ने कहा उत्तर प्रदेश में सुशासन, विकास व सुरक्षा के वातावरण के चलते नगर निकाय चुनाव में जनादेश मिला है।

इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा कि हमारे सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) ने स्वार और छानबे दोनों उपचुनाव जीते और समाजवादी पार्टी को हराया. निकाय चुनाव और उपचुनाव में हमें अवसर देने के लिए मैं मतदाताओं को धन्यवाद देता हूं. मैं लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि यूपी सरकार उनके विकास और सुरक्षा के लिए काम करती रहेगी. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि साल 2017 में बीजेपी ने नगर पालिका में 60 सीटें जीतीं, लेकिन इस साल हमने निकाय चुनावों में दोगुनी से अधिक सीटें जीती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *