DESK: सासाराम में रामनवमी पर हुई हिंसा के बाद नीतीश सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए बीजेपी के पूर्व विधायक को गिरफ्तार कर बीते दिन हीं जेल भेज दिया है।गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी के तमाम नेताओं ने नीतीश कुमार पर एकपक्षीय कारवाई करने का आरोप लगाते हुए जमकर विरोध किया था।जिसके बाद आज बिहार के सासाराम में बीजेपी महाधरना पर बैठने वाली है.।बीते दिन हीं आज के होने वाले इस धरना प्रदर्शन को लेकर पहले ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश कुमार को चैलेंज देते हुए कहा था कि अगर हिम्मत है तो वे रोक कर दिखाएं।
इस चैलेंज के बाद आज बुधवार को सासाराम में महाधरना होने जा रहा है।आपको बताते चले की सम्राट चौधरी भी इस धरना में शामिल होंगे. इसको लेकर हलचल बढ़ गई है।सासाराम में 11 बजे से बीजेपी का यह महाधरना होने वाला है. इस धरना में पार्टी के बड़े नेता रहेंगे. बीजेपी के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद कुशवाहा को सासाराम हिंसा मामले में गिरफ्तार किया गया है। इसी को लेकर बीजेपी महाधरने पर बैठ रही है. जवाहर प्रसाद ने हिंसा के तुरंत बाद एनआईए जांच की मांग की भी थी।वहीं इस मामले को लेकर बीजेपी पार्टी के बड़े नेताओं का कहना है की पूर्व विधायक को नीतीश कुमार के तरफ से प्रशासन पर दबाव बनाकर फंसाया जा रहा है।
जवाहर प्रसाद कुशवाहा 5 बार विधायक रहे हैं और वह कुशवाहा समाज से आने वाले बड़े नेताओं में गिने जाते है।सासाराम हिंसा मामले में गिरफ्तार किए गए बीजेपी के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद को लेकर पार्टी का कहना है कि राज्य सरकार ने साजिश के तहत फंसाया है।सम्राट चौधरी ने यह कहा है कि सासाराम में हिंसा के एक महीने बाद उपद्रव के खिलाफ आवाज उठाने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है,इसका मतलब है कि नीतीश सरकार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को रद्द करना चाहती है।हालांकि आज के धरना को लेकर बीजेपी काफी पहले से हीं तैयारी की हुई है।