पिछले कुछ समय में महादेव बेटिंग ऐप केस सुर्खियों में रहा है और इस मामले में कई सारे कलाकार का नाम सामने आया है. अब स्टाइल फिल्म में काम कर चुके एक्टर साहिल खान का नाम भी इस केस में जुड़ा है और मामले में जिन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है उसमें साहिल खान भी शामिल हैं. मुंबई पुलिस ने महादेव बुक ऐप के प्रवर्तक सौरभ चंद्राकर,रवि उप्पल और शुभ सोनी के साथ 31 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और जुए की विभिन्न धाराओं के तहत 7 नवंबर को FIR दर्ज की थी.मामले में 31 लोगों के खिलाफ नामजद FIR है. इस FIR में अभिनेता साहील खान का नाम भी है. इस केस के 31 लोगों में 26वें नंबर पर उनका नाम दर्ज है. महादेव ऑनलाइन बेटिंग ऐप से जुड़े दूसरे बेटिंग ऐप को चलाने का आरोप है. माटुंगा के सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश बनकर की शिकायत पर यह केस दर्ज किया गया है. ये केस IPC की धारा 420,467,468,471,120(B) और जुआ एक्ट, IT एक्ट के तहत दर्ज किया है।

यानी कि साहिल खान पर सिर्फ प्रमोशन का आरोप नहीं है बल्कि ऐप को ऑपरेट कर मोटा मुनाफा कमाने का आरोप भी है.बता दें कि एक्टर साहिल खान पर आरोप ये है कि वे अपने इन्फ्ल्यूएंस से सेलिब्रिटीज को बुलाते थे और पार्टीज अरेंज करते थे. रिपोर्ट में सामने आया है कि एक्टर के खिलाफ ऐप ऑपरेटर के तौर पर FIR दर्ज की गई है. इससे उनकी मुश्किलें आने वाले समय में बढ़ सकती हैं. उनके खिलाफ खिलाड़ी नाम के बेटिंग ऐप चलाने को लेकर केस दर्ज किया गया है. इससे पहले ऑनलाइन बेटिंग ऐप की दुबई की एक पार्टी के वीडियो में साहिल खान दिखाई दिए थे. अब देखने वाली बात होगी कि उनके खिलाफ क्या एक्शन लिया जाता है.बनकर ने कोर्ट में शिकायत दायर की थी जिसके बाद कोर्ट ने माटुंगा पुलिस को केस दर्ज करने का आदेश दिया. बनकर ने दावा किया है कि ऐप के जरिए लोगों से 15 हजार करोड़ की धोखाधड़ी की गयी है. इस ऐप के जरिए खिलाड़ी फ्रॉड एक्टिविटीज में इन्वॉल्व थे. बता दें कि एक्टर स्टाइल फिल्म के अलावा अलादीन और डबल क्रॉस जैसी फिल्मों का भी हिस्सा रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *