BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बाराबंकी में अपना रसूख उस वक्त दिखा दिया जब उनसे टिकट कटने का सवाल किया गया। इस सवाल पर ब्रज भूषण शरण सिंह भड़क गए और कहने लगे, “कौन कटवा रहा है मेरा टिकट… उसका नाम बताओ… आप काटोगे… काट पाओ तो काट लेना!” इसके बाद उन्होंने मंच से चुटीले लहजे में कहा कि वह क्रिकेट, कबड्डी, बालीवॉल, बैडमिंटन समेत सारे गेम्स खेल सकते हैं और अगर जरूरत पड़ गई तो वह मारपीट भी कर सकते हैं। दरअसल, यूपी के बाराबंकी जिले में आज से भगवान आदिकवि महर्षि वाल्मीकि के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में 22वां क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 आयोजित किया गया। इसी क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करने के लिए भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह आये थे। अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहने वाले बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने आज एक बार फिर बड़ी बात कही। उन्होंने टिकटने के सवाल पर मीडिया को ही अपना रसूख दिखाने की कोशिश की।

गौरतलब है कि भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एक नाबालिग पहलवान द्वारा यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए गए थे। इस मामले को लेकर खासा बवाल भी हुआ था और पहलवानों ने दिल्ली के जंतर-मंतर कई दिनों तक बड़ा धरना भी दिया था। इस मामले पर दिल्ली पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट को स्वीकार करना है या नहीं, इस संबंध में दिल्ली की एक अदालत 6 अक्टूबर को आदेश जारी करेगी। बालिग पहलवान ने एक अगस्त को चैंबर में हुई सुनवाई में अदालत को बताया था कि वह मामले में दिल्ली पुलिस की जांच से संतुष्ट है और पुलिस ने जो ‘क्लोजर रिपोर्ट’ जमा की है, वह उसके विरुद्ध नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *