बीआरपी प्रदेश अध्यक्ष मंडल चीफ सम्राट रंजीत यादव आज अपने टीम के साथ ग्रामसभा शिवपुरी पंचायत अटूट थाना रनिया तलाव जिला पटना, सम्राट अशोक स्तम्भ के उद्घाटन हेतु पहुंचे।जहां पर सहयोगी साथियों के रूप में बीआरपी प्रदेश प्रभारी मंडल चीफ सम्राट श्री सुदर्शन वर्मा जी, प्रदेश अध्यक्ष सम्राट डा अबुल वफा जी, जिला अध्यक्ष जहानाबाद सम्राट श्री लाल पासवान जी, सम्राट श्री अरविंद कुशवाहा जी , श्री संतोष कुशवाहा जी, श्री अमरजीत वर्मा जी, श्री अजीत वर्मा जी, श्री धर्मेंद्र मौर्य जी, श्री धर्मेंद्र बिन जी, श्री अजय वर्मा जी, श्री विजय महतो जी, श्री सुनील मौर्य जी, श्री प्रदीप कुशवाहा जी, श्री विनोद कुशवाहा जी, श्री सूरज मौर्य जी, श्री मुस्कान यादव जी, श्री अमरजीत कुमार जी, श्री अमरेंद्र कुमार जी के साथ साथ तमाम बीआरपी की अनेको सदस्य उपस्थित रहे।बड़े ही हर्षोल्लास के साथ अशोक स्तंभ का उद्घाटन किया गया। एक मिनी बैठक के माध्यम से बिहार की राजनीतिक दिशा और दशा पर स्थानीय लोगों के बीच विशेष चर्चा हुई।
श्री रंजीत यादव जी ने सभी को इस आयोजन और उद्घाटन का शुभ अवसर देने पर आभार व्यक्त किया ।सभी को बीआरपी का नीति सिद्धांत फार्मूला बहुत ही प्रिय लग रहा है। लगातार बीआरपी बिहार टीम में तेजी से इजाफा हो रहा है। लगातार लोग जुड़ते जा रहे है। उम्मीद है कि बहुत ही जल्दी बीआरपी शोर हर गली मुहल्ले में होगा।