महाराष्ट्र में इसी हफ्ते मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आज पार्टी के अहम विधायकों और मंत्रियों की बैठक बुलाई है. सूत्रों के अनुसार, मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बैठक बुलाई गई है. इसके पहले देर रात तक सीएम-डिप्टी सीएम की बैठक हुई. सूत्रों के मुताबिक, मंत्रिमंडल विस्तार में हो रही देरी के दोनों पार्टी के विधायकों में नाराजगी है. बीते साल पहली कैबिनेट गठन के बाद राज्य में मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हुआ है. इस समय कैबिनेट में बीजेपी और शिवसेना के 9-9 मंत्री हैं.साल 2022 के जून में शिवसेना (शिंदे गुट) और बीजेपी ने साथ मिलकर सरकार गठन किया था।
उस समय केवल सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने शपथ ली थी. इसके बाद 9 अगस्त, 2022 को शिंदे कैबिनेट का पहला विस्तार हुआ था और 18 विधायकों ने मंत्री के रूप में शपथ ली थी, जिसमें शिवसेना के शिंदे कैंप और बीजेपी से 9-9 विधायक शामिल थे।इसके पहले महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार (30 जून) को कहा था कि राज्य में जुलाई में मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. ये पहला मौका था, जब बीजेपी नेता ने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर एक समय सीमा भी बताई. फडणवीस ने कहा था कि “कैबिनेट विस्तार पर मुख्यमंत्री निर्णय लेंगे. ये जुलाई में होगा.”महाराष्ट्र में नियम के मुताबिक 43 मंत्री बनाए जा सकते हैं. इस में सीएम और डिप्टी सीएम को मिलाकर कैबिनेट में कुल 20 सदस्य हैं. ऐसे में अभी भी 23 मंत्रियों के लिए जगह खाली है।