मशूहर बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के क्रूज ड्रग्स केस से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में मुंबई एनसीबी के पूर्व जोनल डायरेक्ट समीर वानखेड़े से शनिवार (20 मई) को सीबीआई ने पूछताछ की. केंद्रीय एजेंसी ने उनसे लगभग 5 घंटे तक पूछताछ की. इसके बाद समीर वानखेड़े ने कहा है कि यही एक एजेंसी है जो उन्हें इंसाफ दिला सकती है.सीबीआई दफ्तर से बाहर निकलने के बाद उन्होंने कहा, “सभी सवालों के जवाब मैंने दिए. आज केस से जुड़े हर पहलू पर सवाल पूछे गए. जांच अधिकारी बहुत ही प्रोफेशनल थे. सीबीआई पर पूरा भरोसा है. यही एजेंसी मुझे इंसाफ दिला सकती है।
इससे पहले वह सुबह 11 बजे सीबीआई के ऑफिस पहुंचे थे. फिर उन्होंने अपने साथ लाए दस्तावेजों को जमा किया. इसके बाद लगभग 3 घंटे बाद वो ऑफिस से एक बार बाहर भी आए.इसी मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट से उन्हें शुक्रवार (19 मई) को बड़ी राहत मिली. हाई कोर्ट ने वानखेड़े को 22 मई तक गिरफ्तारी से राहत देते हुए उन्हें जांच में सहयोग करने को कहा है. वहीं, समीर वानखेड़े ने हाई कोर्ट में कहा कि उन्हें न्यायपालिका और सीबीआई पर पूरा विश्वास है।
शिकायत सीबीआई से नहीं है, बल्कि एनसीबी के अधिकारी हमें टारगेट कर रहे हैं.वानखेड़े ने हाई कोर्ट में दायर की अपनी याचिका में अपने और आर्यन खान के पिता और अभिनेता शाहरुख खान के बीच की चैट का जिक्र किया है. इसमें उन्होंने बताया कि आर्यन के साथ कुछ गलत नहीं हुआ है. इस चैट की जानकारी उन्होंने ज्ञानेश्वर सिंह को दी थी.समीर वानखेड़े पर आरोप है कि उन्होंने आर्यन खान को आरोपी न बनाने के बदले उनसे कथित तौर पर 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी थी. इसको लेकर सीबीआई ने वानखेड़े के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने के अनुरोध को लेकर वानखेड़े बंबई हाई कोर्ट भी पहुंचे. हाल ही में इसको लेकर सीबीआई ने वानखेड़े के ठिकानों पर छापेमारी की थी. इसके बाद सीबीआई ने वानखेड़े को गुरुवार (18 मई) को मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वह पेश नहीं हुए थे।