सीबीआई ने नीट पेपर लीक में 5 नए मामलों की जांच शुरू कर दी है. इनकी जांच बिहार, गुजरात और राजस्थान पुलिस कर रही है. सीबीआई ने बिहार और गुजरात से एक एक मामला, राजस्थान के 3 मामलों और महाराष्ट्र के मामले को अपने हाथ में लेकर जांच करेगी. मामले में सीबीआई ने पहले ही प्राथमिकी दर्ज कर ली थी.बिहार पुलिस और आर्थिक अपराध ईकाइ ने सीबीआई को जो जानकारी सौंपी है, उनमें 48 घंटे पहले पेपर लीक होने के सबूत, एक रात पहले छात्रों को पेपर मिलने, जला हुआ पेपर, बैंक, कूरियर कंपनी, परीक्षा सेंटर और उनसे संबंधित बयान दर्ज हैं. अब सीबीआई की टीम इन सबूतों के आधार पर यह पता लगाएगी कि आखिर कौन है पूरे पेपर लीक का मास्टरमाइंड।आर्थिक अपराध ईकाई टीम ने सीबीआई को नीट परीक्षा पेपर लीक से जुड़े सारे सबूत सौंप दिए हैं. अब सीबीआई पेपर लीक से जुड़े सारे तार एक-एक कर खंगाल रही है. जांच एजेंसी ने पटना एसएसपी और ईओयू एडीजी नैय्यर हसनैन खान के साथ बैठक की. खबर ये भी है कि गिरफ्तार सभी आरोपियों से सीबीआई की टीम एक-एक कर पूछताछ करेगी. नीट पेपर लीक केस में सीबीआई की टीम ने एसएसपी पटना को बुलाकर केस से जुड़े अहम बिन्दुओं की जानकारी ली. वहीं दूसरे अफसरों से भी जांच का शॉर्ट नोट हासिल किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *