पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज (12 जुलाई) को मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी में हिस्सा लेने के लिए मुंबई आएंगी. अपने मुंबई दौरे के दौरान वो शरद पवार और उद्धव ठाकरे से अलग-अलग स्थानों पर मुलाकात कर सकती हैं. लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद ममता बनर्जी की शरद पवार और उद्धव ठाकरे से यह पहली मुलाकात होगी।जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी शाम 4 बजे तक मुंबई पहुंचेंगी. वो होटल ट्राइडेंट में रुकेंगी. इसके बाद वो कल मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी के विवाह कार्यकम में शामिल होंगी. यहां पहुंचने के बाद वो कई बैठक भी करेंगी।