बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज AIMIM के चीफ व सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर बड़ा हमला किया है।पुरानी बात का आज खुलासा करते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि AIMIM पार्टी क्या चीज है। केंद्र में सत्ताधारी दल का एजेंट है कहां का रहने वाला है। भाजपा से अलग हुए तो हमसे मिलना चाहते थे, लेकिन हमने मना कर दिया।वहीं दूसरी तरफ बिहार में कानून-व्यवस्था को लेकर भाजपा के आरोपों से घिरे नीतीश कुमार ने आज ज़बाब देते हुए कहा कि बिहार में सब कुछ ठीक है। स्थिति अब सामान्य है।

उन्होंने हिंसा के पीछे साजिश की बात कही और बोले कि प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट था। मुख्यमंत्री ने कहा कि सिर्फ मीडिया में बातें आ रही है। हम तत्काल मीटिंग किए। दोनों जिला समेत पूरे बिहार पर मेरी नजर है। सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है।आगे सीएम ने कहा कि कोई प्रशासनिक लापरवाही नहीं हुई है। प्रशासन पुरी तरह से अलर्ट थी। ये एक साजिश के तहत जानबूझकर किया गया है। जल्द ही पता चल जाएगा क्योंकि पुलिस आरोपियो को ढूंढ रही है।

वहीं सीएम ने अपने गृह जिला नालंदा में उपद्रव और तनाव को लेकर कहा कि हमने तो वहां बहुत काम कराया है। कुछ खास नहीं है, सब कुछ नार्मल है।आगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि दो लोग हैं, एक राज कर रहा है और दूसरा उसका एजेंट है। वो दोनों मिलकर ये सब इधर-उधर कर रहे हैं। हालांकि सीएम ने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन उनका इशारा सीधे तौर पर बीजेपी के नेताओं के तरफ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *