बीजेपी के खिलाफ देश के तमाम विपक्षी पार्टियों को एक मंच पर लाने और सभी विपक्षी नेताओं को एकजुट करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीते दो दिन से दिल्ली दौरा पर गए हुए है।और दिल्ली में मौजूद देश के तमाम बड़े नेताओं से सीएम नीतीश मुलाकात भी कर रहे है। वहीं दूसरी तरफ सीएम नीतीश के इस पहल पर जमुई के सांसद चिराग पासवान ने सीधा हमला बोलते हुए कहा है की जो व्यक्ति बिहार को नहीं संभाल पाया, वह देश की राजनीतिक में कदम रखकर कैसे विपक्षी एकता कर पाएंगे।
इसके साथ ही उन्होंने इसे असंभव करार दिया. इसके पीछे उन्होंने तर्क दिया कि जब भी विपक्षी एकता की बात आएगी, तो प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की बात होगी. इस वक्त विपक्ष में प्रधानमंत्री के दर्जनों दावेदार हैं. ऐसे में विपक्षी एकता की बात करना नीतीश कुमार के बस की बात नहीं है. चिराग ने नीतीश कुमार को निशाना बनाते हुए कहा कि जो व्यक्ति बिहार में भ्रष्टाचार और अपराध पर अंकुश नहीं लगा पाया, वह देश के प्रधानमंत्री कैसे बन जाएंगे।
आगे चिराग पासवान ने केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि चाचा पशुपति पारस कभी भी मुझे अपना भतीजा माने, लेकिन मैं अब भी उनको अपना चाचा मानता हूं. चिराग ने कहा कि अगर वे मुझे अपना मानते, तो आज यह परिस्थिति उत्पन्न नहीं होती. उन्होंने कहा कि पिता के जाने के बाद गार्जियन के रूप में चाचा ही थे, लेकिन कभी मुझे अपना भतीजा नहीं माने. लिहाजा, मैं भी अब बहुत आगे निकल चुका हूं। फिलहाल बिहार की राजनीति में चिराग पासवान एक बड़ा फैक्टर बनकर उभरने की प्रयास में जुटे हुए है।