पूरे देश में आजकल नेताओं के द्वारा दी जा रही इफ्तार पार्टी की चर्चा हो रही है।राज्य की राजनीति में आजकल दावत-ए-इफ्तार का सिलसिला लगातार चल रहा है।इसी कड़ी में आज भी 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास में राजद पार्टी के तरफ से इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमे पूर्व सीएम राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, सीएम नीतीश कुमार, पूर्व सीएम जीतनराम मांझी, चिराग पासवान, पप्पू यादव सहित कई लोगों की उपस्थिति देखने को मिला।
आज के इफ्तार पार्टी में सबसे चर्चित चेहरा चिराग पासवान का रहा।क्योंकि इफ्तार पार्टी में जमुई सांसद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पैर छुआ और आशीर्वाद लिया। वहीं पत्रकारों से बातचीत करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि वे पहले भी राजद के इफ्तार पार्टी में शामिल हो चुके हैं यह कोई पहली बार नहीं है।आपको बताते चले की शुक्रवार को हीं बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था जिसमें बीजेपी पार्टी के नेताओं को छोड़ बिहार के लगभग सभी दलों के नेता शामिल हुए थे।बीते दिन भी नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने हज भवन में इफ्तार पार्टी का आयोजन करते हुए अपनी इफ्तार पार्टी देने का सिलसिला को जारी रखा।
इसी सिलसिले में आज राबड़ी आवास में भी दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया था जिसमें सैकड़ों रोजेदार को भी बुलाया गया था।वहीं चिराग पासवान ने कहा कि यह कोई पहली बार की बात नहीं है पहले भी राजद के इफ्तार पार्टी में पहुंच चुके है।आज के इफ्तार पार्टी में शामिल होने वाले सभी रोजेदारों का स्वागत काफी बेहतर तरीके से पार्टी के नेताओं के तरफ से किया गया। रोजेदारों के स्वागत करने के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं को भोला यादव आवश्यक निर्देश देते नजर आ रहे थे।पार्टी के तमाम कार्यकर्ता और नेता भी रोजेदारों की स्वागत में लगे हुए थे।आज के इफ्तार पार्टी में चिराग के पहुंचने के बाद अब बिहार की सियासत गरमा गई है क्योंकि बीजेपी को चिराग का इफ्तार पार्टी में शामिल होना अच्छा नहीं लग रहा।बीजेपी पार्टी के कई नेता अंदर हीं अंदर चिराग से नाराज बताए जा रहे है।