लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने आज अचानक पार्टी अहम बैठक बुलाई है। जिसमें उन्होंने सभी राष्ट्रीय और प्रदेश पदाधिकारियों को शामिल होने का निर्देश दिया है। चिराग पासवान की आपात बैठक उनके एसके पुरी स्थित आवास पर हो रही है। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए ये बैठक काफी अहम होने वाली है। ये भी चर्चा है कि चिराग इस बैठक में एनडीए के साथ गठबंधन को लेकर कोई फैसला कर सकते हैं।माना जा रहा कि चिराग पासवान तमाम पार्टियों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आगामी चुनाव को लेकर गठबंधन पर फैसला ले सकते हैं। यही नहीं बैठक के बाद इसका ऐलान भी हो सकता है कि गठबंधन किसके साथ होगा। फिलहाल इस पर प्रश्नचिन्ह है कि चिराग का अगला कदम क्या होगा। हालांकि, सियासी गलियारे में जैसी चर्चा है उसमें संभावना जताई जा रही कि चिराग पासवान आधिकारिक रूप से एनडीए का हाथ थाम सकते हैं।
चिराग पासवान की ओर से बुलाई गई इस बैठक के दौरान इस बात पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया जाएगा कि गठबंधन किसके साथ किया जाना है। हालांकि यह बात काफी हद तक तय है कि चिराग पासवान जेड प्लस सिक्योरिटी लेने के बाद एनडीए का हिस्सा बनेंगे। मगर गठबंधन के दौरान पार्टी की तरफ से एनडीए का हिस्सा बनने की उनकी क्या शर्ते होंगी, इस पर पार्टी के अन्य पदाधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया जाएगा।