सदन में अविश्वास प्रस्ताव के विरोध में लोक जनशक्ति रामविलास पार्टी सुप्रीमो चिराग पासवान ने आज कहा कि यह पहला और अनोखा अविश्वास प्रस्ताव है जो सरकार को और अधिक मजबूती प्रदान करेगा. उन्होंने कहा कि पिछले 3 दिनों से मणिपुर की घटना पर बहस चल रही है, जो लोग मणिपुर की घटना पर आंसू बहा रहे हैं उन लोगों को बिहार के दरभंगा, मुजफ्फरपुर, अरवल की घटना पर क्यों चुप है? यह दोहरा चरित्र दर्शाता है. बिहार में यह लोग क्यों नहीं गए? दरभंगा क्यों नहीं गए? मुजफ्फरपुर क्यों नहीं गए? अरवल क्यों नहीं गए? देश के गृह मंत्री ने मणिपुर की घटना पर अपने पक्ष को खूबसूरती से रखा है. लोगों को 90 का दशक अभी भी याद है।
चिराग पासवान ने कहा कि बछवारा में 10 साल की बच्ची को तेजाब छिड़क कर मार दिया गया और 10 फीट गड्ढे में उसे दफना दिया गया. मुजफ्फरपुर में भी उसी तरह दुष्कर्म करके लाश को दो टुकड़ों में काटकर अर्धनग्न अवस्था में फेंक दिया गया. विपक्ष वहां क्यों नहीं गया. नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ये लोग अपने गठबंधन को तो मजबूत करने के लिए तो गए, लेकिन ये लोग वैसे परिवारों से मिलने नहीं गए. मणिपुर समेत पूरे देश के लोग इस मामले में यह जानना चाहते हैं कि घटना को लेकर क्या कुछ कार्रवाई हुई है और क्या कठोर कदम उठाए जा रहे हैं, लेकिन विपक्ष ने इस घटना के समाधान पर चर्चा नहीं करना चाहता है. आरोप प्रत्यारोप कर केवल समय को नष्ट किया है. देश की जनता यह जानना चाहती है कि उनकी बेहतरी के लिए क्या कुछ किया जा रहा है.एलजेपी आर के नेता विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि ये लोग सिलेक्ट रिस्पांसिबिलिटी निभाते हैं. हकीकत है देश के किसी भी कोने में किसी भी मां-बेटी के साथ इस तरह की घटना हो रही है तो वह अक्षम है, वह काफी निंदनीय है, उसे कोई बर्दाश्त नहीं कर सकता है और इसके लिए पूरे सदन को एकजुट होना होगा. बुधवार गृह मंत्री कह रहे थे पूरे सदन को एकजुट होना होगा. इसमें आइसोलेट करके आप नहीं चल सकते हैं. ऐसा नहीं की जहां आपकी सरकार है वहां की घटना को आप छुपा लेंगे और जहां दूसरे की सरकार है वहां की घटना को आप उठाएंगे. आपको चर्चा बंगाल, बिहार, कर्नाटक, राजस्थान पर भी करनी होगी. यह देश एक है ऐसे टुकड़ों में बताकर आप आइसोलेट नहीं कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि यही कारण है कि देश की जनता का विश्वास हमारे प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के साथ है।