राजस्थान विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर राजनीतिक दलों के बैठकों का दौर जारी है. इसी क्रम में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेताओं ने जयपुर में बैठक की. यह बैठक राज्य इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासारा की अध्यक्षता में हुई जिसमें सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी मौजूद रहे. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के अलावा राजस्थान में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव कराए जाने हैं. बीजेपी की ओर से जहां पहले दो राज्यों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी होनी शुरू हो गई, फिलहाल कांग्रेस की तरफ से ऐसी कोई घोषणा नहीं हुई है. हालांकि राजस्थान में अभी बीजेपी ने भी अपने पत्ते नहीं खोले हैं. इसी बीच चुनाव से पूर्व राजस्थान कांग्रेस की बैठक का एक वीडियो भी सामने आया है.वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, सीएम गहलोत, राज्य प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा एक साथ बैठे हैं।
जबकि सचिन पायलट अशोक गहलोत के बाएं तरफ बैठे हैं लेकिन दोनों के बीच एक निश्चित दूरी देखी जा सकती है. राजस्थान में विधानसभा की 200 सीटें हैं. 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को कांग्रेस के हाथों हार देखना पड़ा था. कांग्रेस को 99 सीटों पर जीत हासिल हुई थी जबकि बीजेपी को 73 सीटों पर संतोष करना पड़ा था. इसके साथ ही वह सत्ता से दूर हो गई. उधर, कांग्रेस की ओर से अशोक गहलोत को सीएम की कुर्सी मिली, इसके बाद लंबे समय तक सीएम गहलोत और सचिन पायलट के बीच तनातनी देखी गई.उन्होंने वसुंधरा राजे सरकार के दौरान हुए भ्रष्टाचार को लेकर अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. अनशन के अलावा पांच दिन की पदयात्रा भी निकाली थी. हालांकि दिल्ली में कांग्रेस नेतृत्व ने दोनों को दो दौर की बातचीत के लिए बुलाया और उसके कांग्रेस ने दावा किया कि राजस्थान के नेताओं के बीच सबकुछ ठीक है।