बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की बीएसपी नेता दानिश अली पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर घमासान जारी है. इस मामले में राहुल गांधी के बयान पर असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने पलटवार किया है.हिमंत बिस्व सरमा ने रविवार (24 सितंबर) को न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा, “भारत में सिर्फ प्रेम है, हेट नहीं है. मोहब्बत की दुकान जैसे शब्द हमारे शब्दकोश में नहीं है. ये मोहब्बत की दुकान सिर्फ वोट के लिए है. अगर किसी चीज की दुकान होती है, तो वो मुनाफे के लिए होती है. जब आप मोहब्बत की बात करते हैं, तो वहां दुकान कहां से आ गया.” दरअसल, राहुल गांधी ने बीएसपी सांसद दानिश अली से शुक्रवार को दिल्ली में उनके आवास पर मुलाकात की थी. इसके बाद उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था, “नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान.” असम के सीएम ने राहुल गांधी पर हमला जारी रखते हुए कहा, “आप सिर्फ मोहब्बत की बात कहें तो समझ में आता है, लेकिन अगर उसमें दुकान आ रहा है, मतलब यह मुनाफे के लिए है. और यह मुनाफा और कुछ नहीं सिर्फ वोट हैं ।
हिमंत बिस्व सरमा ने दिल्ली में कॉन्क्लेव 2023 में कहा, “राहुल गांधी की हिम्मत नहीं है मेरे सामने खड़े होने की. वह (राहुल गांधी) हमेशा भारत के लोगों को कम आंकते हैं. भारतीय परिपक्व हैं, राजनीतिक रूप से अधिक संवेदनशील हैं.” रमेश बिधूड़ी पर हिमंत बिस्व सरमा ने कहा, “मुझे मामले की पूरी जानकारी नहीं है. पार्टी ने नोटिस जारी किया और पार्टी कार्रवाई करेगी. मैं उस समय वहां नहीं था.” पीएम मोदी को लेकर असम के सीएम ने कहा, “पीएम मोदी अब अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर हैं. मुझे लगता है कि लोकसभा चुनाव-2024 के नतीजे 2019 से बेहतर होंगे. अब नंबर गेम में शामिल न होते हैं।