दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) अपने परिवार के सदस्यों के साथ सोमवार (12 फरवरी) को अयोध्या पहुंचे. उन्होंने सपरिवार रामलाल के दरबार में हाजिरी लगाई. उन्होंने अपने माता-पिता और पत्नी के साथ रामलला के दर्शन किए. इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहे. उन्होंने सोशल मीडिया पर अयोध्या में भगवान श्रीराम के दर्शन को लेकर जानकारी दी.उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- ”माता-पिता और अपनी धर्मपत्नी के साथ आज अयोध्या जी पहुंचकर श्रीराम मंदिर में रामलला जी के दिव्य दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस अवसर पर भगवंत जी एवं उनका परिवार भी साथ रहा। सबने मिलकर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जी के दर्शन किए एवं देश की तरक़्क़ी के साथ समस्त मानवता के कल्याण की प्रार्थना की.” माता-पिता और अपनी धर्मपत्नी के साथ आज अयोध्या जी पहुँचकर श्रीराम मंदिर में रामलला जी के दिव्य दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस अवसर पर भगवंत जी एवं उनका परिवार भी साथ रहा। सबने मिलकर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जी के दर्शन किए एवं देश की तरक़्क़ी के साथ समस्त मानवता के… pic.twitter.com/P6L8StiSOvContinues below advertisement— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 12, 2024अयोध्या में राम लला के मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, “रामलला की पूजा के बाद मुझे बेहद ही शांति का अनुभव हुआ. हर दिन लाखों भक्त यहां आते हैं. यहां प्रेम और भक्ति देखना वाकई दिल को छू लेने वाला है. हमने सभी के कल्याण के लिए प्रार्थना की.”वहीं, अयोध्या में राम मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, “रामलला के दर्शन की काफी लंबे वक्त से इच्छा थी. मैंने देश के कल्याण के लिए भगवान से प्रार्थना की.बता दें कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में सीएम केजरीवाल नहीं गए थे. उन्होंने कहा था कि न्यौता नहीं मिला. हालांकि, सीएम ने ये कहा था कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद वो अपने परिवार के साथ जरूर जाएगा. सीएम केजरीवाल ने कहा था कि उनके माता-पिता रामलला के दर्शन करने के बेहद इच्छुक थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *