दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज ED के सामने पेश होना है. हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि केजरीवाल पूछताछ में शामिल होंगे या नहीं. ED ने केजरीवाल को ये छठा समन भेजा है।दिल्ली शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल पर आरोप है कि इस शराब नीति को लेकर जो ड्राफ्ट पॉलिसी बनी थी वह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर बनी थी और पूरा मामला उनके संज्ञान में है। दिल्ली सरकार की शराब नीति में घोटाला मामले की जांच कर रही ईडी ने अरविंद केजरीवाल को पहला समन नवंबर में भेजा था। उसके बाद भेजे गए एक के बाद एक सभी समन को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दरकिनार कर दिए। ईडी द्वारा भेजे गए समन के बदले वे अपना लिखित जवाब भेजते रहे हैं।