लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने मुख्यमंत्री आवास पर जेडीयू (JDU) के विधानसभा प्रभारियों के साथ सोमवार को बैठक की. पार्टी के प्रमुख नेता भी बैठक में मौजूद रहे. नीतीश कुमार ने विधानसभा प्रभारी की टीम को भंग कर दिया है. जिलों में विधानसभा सीटों की संख्या के आधार पर प्रभारियों की टीम का एलान होगा इसलिए आज पुरानी टीम को भंग कर दिया गया है. प्रत्येक जिलों में एक से अधिक प्रभारी रहेंगे. इससे पहले हरेक जिलों में सिर्फ एक प्रभारी हुआ करते थे. बैठक में तय हुआ कि केंद्र की बीजेपी (BJP) सरकार के खिलाफ जेडीयू और अधिक आक्रामक होगी.जेडीयू की बैठक में तय हुआ कि पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की टीम गांव-गांव में पहुंचेगी. बिहार सरकार की उपलब्धियों को आम लोगों को बताया जाएगा।

जेडीयू द्वारा इसके लिए बुकलेट तैयार किया जा रहा है, जिसमें बिहार सरकार की उपलब्धियां की जानकारी होगी. नीतीश कुमार द्वारा बतौर मुख्यमंत्री अति पिछड़ा वर्ग, महादलितों के लिए किए गए कामों को विशेष रूप से इन समाज के लोगों को बताया जाएगा.बैठक में नीतीश कुमार ने कहा कि जल्द ही 20 सूत्री कमेटी का गठन होगा. विधानसभा प्रभारी की जरूरत नहीं है. जिले स्तर पर जिम्मेदारी दी जाएगी. जिला स्तर पर प्रभारियों का मनोनयन होगा. वहीं, सोशल मीडिया के माध्यम से भी सरकार के कामकाज का प्रचार करने का आदेश नीतीश कुमार ने दिया है. बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से सोमवार को मुलाकात की. इस दौरान विपक्षी एकता, लोकसभा चुनाव 2024 और इंडिया गठबंधन का दायरा बढ़ाने को लेकर दोनों नेताओं में बातचीत हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *