बिहार के नवादा में एनडीए के प्रत्याशी विवेक ठाकुर के पक्ष में पीएम मोदी ने आज (07 अप्रैल) चुनावी रैली की. इस रैली में सीएम नीतीश कुमार सहित एनडीए के कई दिग्गज पहुंचे हुए थे. वहीं, सीएम नीतीश कुमार ने लोगों को संबोधित किया. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार के जुबान फिसल गए. उन्होंने देश में बीजेपी की बड़ी जीत की बात कही. उन्होंने कहा कि हमको पूरी उम्मीद है कि 4000 से ज्यादा..उससे भी ज्यादा एमपी इनके पक्ष में यहां रहेंगे.सीएम नीतीश ने आरजेडी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार में विकास तेज गति से हो रहा है. 2005 से पहले बिहार की क्या स्थिति थी? आप शाम के बाद अपने घर से बाहर नहीं निकल सकते थे. आज आप घूम सकते हैं. पति-पत्नी (लालू यादव और राबड़ी देवी) ने 15 साल तक शासन किया, लेकिन कोई काम नहीं हुआ. अब हिंदू-मुस्लिम भी एक साथ मिलकर एकजुट रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *