मुख्यमंत्री के जनता दरबार में नीतीश कुमार ने आज 72 फरियादियों की समस्याएं सुनीं. जमीन संबंधी और आपराधिक मामले ज्यादा आए. कहीं स्थानीय पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही तो कहीं जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा किया जा रहा है. नालंदा से पहुंचे एक फरियादी की शिकायत सुनकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चौंक गए. मामला नालंदा से जुड़ा था इसलिए नीतीश कुमार ने और ध्यान से सुना.दरअसल पूरा मामला जमीन पर अवैध कब्जा से जुड़ा था. स्कूल की जमीन पर ही दबंगों द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया है. नालंदा के नूरसराय स्थित बेगमपुर गांव से संजय कुमार सिंह शिकायत लेकर पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि बेगमपुर में एक पुस्तकालय की जमीन थी जिसको कुछ दबंगों ने तोड़कर घर बना लिया।
सीओ साहब को बोलकर थक गए लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. मुख्यमंत्री ने अपने पास खड़े अधिकारी से कहा कि राजस्व विभाग को फोन लगाओ. पूरी जानकारी देते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि दिखाइए इसको. जब नालंदा में यह सब हो रहा है तब तो इसको ठीक से देखिए.जनता दरबार में सामान्य प्रशासन विभाग, गृह विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, मद्य निषेध विभाग, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, निगरानी विभाग, खान एवं भू-तत्व विभाग, निर्वाचन विभाग, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग एवं संसदीय कार्य विभाग से संबंधित मामलों पर सुनवाई हुई.जनता दरबार में दरभंगा से एक महिला पहुंची. उसने बताया कि कुछ दबंगों ने लॉकडाउन के समय में ही उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया. उसके घर को भी तोड़ दिया था।
स्थानीय पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. समस्या सुनकर उन्होंने तुरंत अपर मुख्य सचिव को बुलाया और कहा कि इसे तुरंत दिखाइए. जितनी जल्दी हो कार्रवाई करवाइए.किशनगंज से पहुंचे बसंत कुमार सिंह नाम के शख्स ने कहा कि उसके एटीएम कार्ड से फर्जी तरीके से पैसे निकाल लिए गए हैं. वह जब पैसा निकालने पहुंचे थे तो तीन ठग पहले से मौजूद थे. वहीं एटीएम कार्ड बदल लिया और फिर मेरे खाते से भी 42 हजार रुपये निकाल लिए. पुलिस कोई एक्शन नहीं ले रही. सभी जगह आवेदन दे चुका हूं. मुख्यमंत्री ने डीजीपी को कॉल किया और कहा है देखिए साइबर क्राइम का मामला है. तुरंत दिखाइए इनका पैसा खाते से चला गया।